ETV Bharat / state

राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का हिसार में भव्य आगाज, देश के सभी राज्यों से पहुंची 33 टीमें

हिसार में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Boxing Federation of India) की तरफ से पांचवीं एलिट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (National Women Boxing Championship) का भव्य आगाज हुआ.

National Women Boxing Championship
National Women Boxing Championship
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 5:43 PM IST

हिसार: सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल (St. Joseph International School Hisar) में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Boxing Federation of India) की तरफ से पांचवीं एलिट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (National Women Boxing Championship) का भव्य आगाज हुआ. इस चैंपियनशिप में सभी राज्यों व केंद्र साशित प्रदेशों समेत 33 टीमें भाग ले रही हैं. जिनके 300 से ज्यादा खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए वर्ल्ड चैंपियन मेरीकॉम ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता लवलीना व एशियन गोल्ड विजेता पूजा बोहरा भी हिसार शिरकत करेंगी. हालांकि वो प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगी. चैंपियनशिप के आयोजक अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े जश्न के साथ हिसार में हुआ है और सभी खिलाड़ियों के लिए स्कूल परिसर में ही रहने और खाने की व्यवस्था की गई है.

टूर्नामेंट में 48 किलोग्राम, 50 किलोग्राम, 52 किलोग्राम, 54 किलोग्राम, 57 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 63 किलोग्राम, 66 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 81 और 81 प्लस किलोग्राम भार वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी मुक्केबाज कोच और तकनीकी अधिकारियों को आने से पहले 72 घंटे की अरटीपीसीर नेगटिव रिपोर्ट होना भी सुनिश्चित किया गया है.

ये भी पढ़ें- 100 ग्राम सोने का सिक्का कूड़े में पड़ा मिला, ईमानदार सफाईकर्मी ने लौटाया

बॉक्सिंग हॉल में 2 रिंग बनाए गए हैं. प्रतियोगिता का पहली बाउट रिंग 1 में 45 किलोग्राम कैटेगरी में उत्तराखंड की शोभा कोहली और चंडीगढ़ की सिमरन के बीच हुआ. इस मैच में रेड कॉर्नर में रही शोभा कोहली ने जीत हासिल की. दूसरे रिंग में तेलंगना से दिव्या चुक्का और आंध्रप्रदेश से राम्या गुड्डुरु के बीच पहली बाउट हुई.

हिसार: सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल (St. Joseph International School Hisar) में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Boxing Federation of India) की तरफ से पांचवीं एलिट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (National Women Boxing Championship) का भव्य आगाज हुआ. इस चैंपियनशिप में सभी राज्यों व केंद्र साशित प्रदेशों समेत 33 टीमें भाग ले रही हैं. जिनके 300 से ज्यादा खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए वर्ल्ड चैंपियन मेरीकॉम ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता लवलीना व एशियन गोल्ड विजेता पूजा बोहरा भी हिसार शिरकत करेंगी. हालांकि वो प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगी. चैंपियनशिप के आयोजक अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े जश्न के साथ हिसार में हुआ है और सभी खिलाड़ियों के लिए स्कूल परिसर में ही रहने और खाने की व्यवस्था की गई है.

टूर्नामेंट में 48 किलोग्राम, 50 किलोग्राम, 52 किलोग्राम, 54 किलोग्राम, 57 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 63 किलोग्राम, 66 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 81 और 81 प्लस किलोग्राम भार वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी मुक्केबाज कोच और तकनीकी अधिकारियों को आने से पहले 72 घंटे की अरटीपीसीर नेगटिव रिपोर्ट होना भी सुनिश्चित किया गया है.

ये भी पढ़ें- 100 ग्राम सोने का सिक्का कूड़े में पड़ा मिला, ईमानदार सफाईकर्मी ने लौटाया

बॉक्सिंग हॉल में 2 रिंग बनाए गए हैं. प्रतियोगिता का पहली बाउट रिंग 1 में 45 किलोग्राम कैटेगरी में उत्तराखंड की शोभा कोहली और चंडीगढ़ की सिमरन के बीच हुआ. इस मैच में रेड कॉर्नर में रही शोभा कोहली ने जीत हासिल की. दूसरे रिंग में तेलंगना से दिव्या चुक्का और आंध्रप्रदेश से राम्या गुड्डुरु के बीच पहली बाउट हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.