ETV Bharat / state

JJP उम्मीदवार ने कै.अभिमन्यु पर कसा तंज, बोले- हैवीवेट नहीं जनता पर भारी हैं अभिमन्यु

हरियाणा में चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव कार्यक्रम का एलान नहीं किया है, लेकिन कई पार्टियों ने उम्मीदवारों का एलान करना शुरू कर दिया है. 'आप' के बाद जेजेपी ने भी कुछ उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए हैं. उन्हीं में से एक हैं राज कुमार गौतम.

राज कुमार गौतम, जेजेपी उम्मीदवार
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 7:43 AM IST

Updated : Sep 15, 2019, 8:11 AM IST

हिसार: अपने नाम का ऐलान होने के साथ ही राज कुमार गौतम चुनावी रंग में आ गए हैं और लगातार जीत को लेकर दावा करने लगे हैं. गौतम ने कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य भ्रष्टाचार को मिटाना है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा.

जब राज कुमार गौतम से पूछा गया कि आपके सामने तो वित्त मंत्री हैवी कैंडिडेट हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे तो नहीं लगता कि वो भारी है, लेकिन जनता पर आज भारी हैं. उन्होंने कहा कि जनता में उनके खिलाफ रोष है और वो पिछले 4 साल से क्षेत्र में घूमने नहीं आए और अब सबसे गले मिलने का ढोंग कर रहे हैं.

क्लिक कर सुनिए क्या कह रहें है जेजेपी के उम्मीदवार.

राज कुमार गौतम ने कहा कि मेरा मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार को मिटाना है, जितने भी नारनौंद हल्के में काम हुए हैं, उन सभी में भ्रष्टाचार हुआ है. गौतम ने कहा कि वित्त मंत्री आज मुख्यमंत्री के बराबर हैं, लेकिन उनकी हैसियत के अनुसार हल्के में काम नहीं हुए हैं. इसलिए मुझे ज्यादा समर्थन मिलेगा. गौतम ने कहा कि अगर मैं वित्त मंत्री होता तो नारनौंद में सचिवालय होता, बाईपास होता और जो भी काम करता उसमें भ्रष्टाचार नहीं होता.

राज कुमार गौतम ने कहा कि हमारा राज आ सकता है और मैं 75 पार वालों को कहना चाहता हूं कि वो 75 पार का झूठा प्रचार न करें. गौतम ने कहा कि इन्होंने 2004 में भी अटल बिहारी वाजपेयी की जब सरकार थी, तब शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था, लेकिन शाइनिंग इंडिया फेल हो गई और कांग्रेस का राज बना और मनमोहन सिंह ने 10 साल राज किया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी 6 महीने पहले चुनाव करवाया था, लेकिन उनकी भी 40 सीटें आई.

हिसार: अपने नाम का ऐलान होने के साथ ही राज कुमार गौतम चुनावी रंग में आ गए हैं और लगातार जीत को लेकर दावा करने लगे हैं. गौतम ने कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य भ्रष्टाचार को मिटाना है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा.

जब राज कुमार गौतम से पूछा गया कि आपके सामने तो वित्त मंत्री हैवी कैंडिडेट हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे तो नहीं लगता कि वो भारी है, लेकिन जनता पर आज भारी हैं. उन्होंने कहा कि जनता में उनके खिलाफ रोष है और वो पिछले 4 साल से क्षेत्र में घूमने नहीं आए और अब सबसे गले मिलने का ढोंग कर रहे हैं.

क्लिक कर सुनिए क्या कह रहें है जेजेपी के उम्मीदवार.

राज कुमार गौतम ने कहा कि मेरा मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार को मिटाना है, जितने भी नारनौंद हल्के में काम हुए हैं, उन सभी में भ्रष्टाचार हुआ है. गौतम ने कहा कि वित्त मंत्री आज मुख्यमंत्री के बराबर हैं, लेकिन उनकी हैसियत के अनुसार हल्के में काम नहीं हुए हैं. इसलिए मुझे ज्यादा समर्थन मिलेगा. गौतम ने कहा कि अगर मैं वित्त मंत्री होता तो नारनौंद में सचिवालय होता, बाईपास होता और जो भी काम करता उसमें भ्रष्टाचार नहीं होता.

राज कुमार गौतम ने कहा कि हमारा राज आ सकता है और मैं 75 पार वालों को कहना चाहता हूं कि वो 75 पार का झूठा प्रचार न करें. गौतम ने कहा कि इन्होंने 2004 में भी अटल बिहारी वाजपेयी की जब सरकार थी, तब शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था, लेकिन शाइनिंग इंडिया फेल हो गई और कांग्रेस का राज बना और मनमोहन सिंह ने 10 साल राज किया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी 6 महीने पहले चुनाव करवाया था, लेकिन उनकी भी 40 सीटें आई.

Intro:नारनौंद हलके के लिए टिकट दी है कोशिश करेंगे कि मैं अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करूं --- जेजेपी कैंडिडेट राम कुमार गौतम
मेरा मुख्य मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार को मिटाना है -- राम कुमार गौतम
मंत्रियो को लोग हल्के में घुसने भी नहीं देंगे -- राम कुमार गौतमBody:राम कुमार गौतम ने कहा कि मुझे जो नारनौंद हलके के लिए टिकट दी है कोशिश करेंगे कि मैं अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करूं
जब राम कुमार गौतम से पूछा गया कि आपके सामने भी तो वित् मंत्री हैवी कैंडिडेट है तो उन्होंने कहा कि मुझे तो नहीं लगता कि वह भारी है लेकिन जनता पर आज भारी है वह बहुत ज्यादा जनता में उनके खिलाफ रोष है वह 4 साल हल्के में नहीं आए और अब सबको गले लगाने का ढोंग रच रहे हैं
मेरा मुख्य मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार को मिटाना है जितने भी नारनौंद हल्के में काम हुए है उनमें सभी में भ्रष्टाचार हुआ है वित्त मंत्री आज मुख्यमंत्री के बराबर हैं लेकिन उनके हैसियत के अनुसार हल्के में काम नहीं हुए हैं मुझे जनता का बहुत ज्यादा समर्थन मिलेगा और अगर मैं वित्तमंत्री की जगह होता तो आज नारनौद में सचिवालय होता बाईपास होता और जो भी चीज बनती उसमें भ्रष्टाचार नहीं होताConclusion:राम कुमार गौतम ने कहा कि हमारा राज आ सकता है और मैं 75 पार वालों को कहना चाहता हूं कि जो 75 पार का झूठा प्रचार करते हैं इन्होंने 2004 में भी अटल बिहारी वाजपेई की जब सरकार थी शाइनीग इंडिया का नारा दिया था लेकिन शाइनिंग इंडिया फेल हो गई और कांग्रेस का राज बना और मनमोहन सिंह ने 10 साल राज किया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी 6 महीने पहले चुनाव चुनाव करवाया था लेकिन उनकी भी 40 सीटें आई थी मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी की 75 पार हवा हवाई है यह 45 सीटें भी नहीं ले सकते जे जे पी की सरकार बन सकती है पासा पलटते देर नहीं लगती जो आज चीजें दिखाई दे रही है हो सकता है वह कल ना रहे हैं और जिस दिन आचार संहिता लगेगी जो मंत्री वगैरह अपने हलकों में घूम रहे हैं उनको लोग हल्के में घुसने भी नहीं देंगे
1 बाइट -- राम कुमार गौतम जेजेपी कैंडिडेट
2 कट शॉट
Last Updated : Sep 15, 2019, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.