ETV Bharat / state

रेणुका को नैना की नसीहत, 'दूसरों के घरों में झांकने वालों के घर की दीवारें खिसक जाती है' - naina chautala

दुष्यंत चौटाला के लिए वोट मांग रही नैना चौटाला ने रेणुका बिश्नोई को नसीहत दी हैं. नैना चौटाला ने कहा कि वो हमारे घर की चिंता छोड़ कर खुद के घर को संभाले, क्योंकि दूसरों के घर में झांकने वालों के घरों की दीवारें खिसक जाती है.

रेणुका बिश्नोई को नैना चौटाला की नसीहत
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 11:35 AM IST


हिसार: चुनावी समर में विधायक नैना चौटाला अपने बेटे दुष्यंत चौटाला के लिए वोट मांग रही है. इसी कड़ी में नैना चौटाला नारनौंद हलके पहुंची. जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा कर जनता से दुष्यंत को वोट देने की अपील की.

रेणुका बिश्नोई को नैना चौटाला की नसीहत


रेणुका को नैना की नसीहत

दुष्यंत के लिए प्रचार करने पहुंची नैना चौटाला ने रेणुका बिश्नोई को नसीहत दे डाली. मीडिया से बात करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि रेणुका चौटाला हमारे घर की चिंता छोड़ दें. वो पहले खुद का घर संभाल ले, क्योंकि दूसरों के घरों में झांकने वालों के घर की दीवारें खिसक जाती है. नैना चौटाला ने दुष्यंत की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी जीत दुष्यंत की ही होगी. दुष्यंत को जनता का प्यार मिल रहा है. लोकसभा चुनाव में जेजेपी की लहर चल रही है और इस बार पिछली बार की तुलना दुष्यंत को कई हज़ार ज्यादा वोट मिलेंगे.


हिसार: चुनावी समर में विधायक नैना चौटाला अपने बेटे दुष्यंत चौटाला के लिए वोट मांग रही है. इसी कड़ी में नैना चौटाला नारनौंद हलके पहुंची. जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा कर जनता से दुष्यंत को वोट देने की अपील की.

रेणुका बिश्नोई को नैना चौटाला की नसीहत


रेणुका को नैना की नसीहत

दुष्यंत के लिए प्रचार करने पहुंची नैना चौटाला ने रेणुका बिश्नोई को नसीहत दे डाली. मीडिया से बात करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि रेणुका चौटाला हमारे घर की चिंता छोड़ दें. वो पहले खुद का घर संभाल ले, क्योंकि दूसरों के घरों में झांकने वालों के घर की दीवारें खिसक जाती है. नैना चौटाला ने दुष्यंत की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी जीत दुष्यंत की ही होगी. दुष्यंत को जनता का प्यार मिल रहा है. लोकसभा चुनाव में जेजेपी की लहर चल रही है और इस बार पिछली बार की तुलना दुष्यंत को कई हज़ार ज्यादा वोट मिलेंगे.

Intro:जजपा नेत्री एवं विधायिका नैना चौटाला ने हलके के दर्जनों गांव का दौरा कर दुष्यंत चौटाला के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार पिछले लोकसभा चुनाव में नारनौंद हलके ने कई हजार मतों से जीत दिलवाई थी। इस बार वो जीत उससे दौगुनी होनी चाहिए। नैना चौटाला आज गांव पेटवाड़, माजरा व नारनौंद में लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता के बीच आने वाला असली नेता नहीं होता। बल्कि हर समय जनता के बीच रहकर उनके दुख तकलीफों को समझने वाला ही जनता का असली हीरो होता है और नारनौंद हलके की जनता हमेशा से ही दुष्यंत के साथ खड़ी थी और दुष्यंत भी हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर दुख तकलीफ में खड़े रहे हैं। लोकसभा चुनाव में इस बार जजपा की एक तरफा लहर चल रही है और आप लोग भी दुष्यंत चौटाला को पहले की तुलना कई हजार मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे। इसके लिए कार्यकर्ता घर घर जाकर जजपा की नितियों को पहुंचाए और भाजपा व कांग्रेस की जनविरोधी नितियों की पोल खोलने का काम करें। Body:नैना चौटाला ने रेणुका बिश्नोई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पहले अपना घर संभाल ले हमारे घर की चिंता छोड़ दे जो दूसरों के घरों में झांकते हैं उनकी खुद की दीवारें खिसक जाती है.Conclusion:नैना चौटाला ने कहा की इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या किसानों की है फसलों के भाव नहीं मिल रहे और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा बेरोजगारी की बड़ी समस्या है क्षेत्र में और महिलाओं होने के नाते मैं कहना चाहती हूं कि पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या है पूरे नारनौंद हलके में पीने के लिए पानी नहीं है
1 बाइट -- नैना चौटाला जजपा नेत्री एवं विधायिका
2 स्पीच -- नैना चौटाला जजपा नेत्री एवं विधायिका
Last Updated : Apr 29, 2019, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.