हिसार: चुनावी समर में विधायक नैना चौटाला अपने बेटे दुष्यंत चौटाला के लिए वोट मांग रही है. इसी कड़ी में नैना चौटाला नारनौंद हलके पहुंची. जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा कर जनता से दुष्यंत को वोट देने की अपील की.
रेणुका को नैना की नसीहत
दुष्यंत के लिए प्रचार करने पहुंची नैना चौटाला ने रेणुका बिश्नोई को नसीहत दे डाली. मीडिया से बात करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि रेणुका चौटाला हमारे घर की चिंता छोड़ दें. वो पहले खुद का घर संभाल ले, क्योंकि दूसरों के घरों में झांकने वालों के घर की दीवारें खिसक जाती है. नैना चौटाला ने दुष्यंत की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी जीत दुष्यंत की ही होगी. दुष्यंत को जनता का प्यार मिल रहा है. लोकसभा चुनाव में जेजेपी की लहर चल रही है और इस बार पिछली बार की तुलना दुष्यंत को कई हज़ार ज्यादा वोट मिलेंगे.