हिसार: शहर में दिनदहाड़े 2 लाख 20 हजार रुपये की सरसों चोरी करने का मामला सामने आया है. 4 चोरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. चोर करीब तीन से चार बार में बंद मकान से सरसों चोरी कर ले गए. हैरानी की बात ये है कि चोरों ने बंद घर के बाहर ई रिक्शा लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बावजूद किसी को इन पर शक नहीं हुआ. हिसार में सरसों चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस अब इन चोरों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार घटना हिसार के शांति नगर की है. जहां चोर बंद मकान से दिनदहाड़े सरसों चोरी कर ले गए. दुकानदार ने सरसों की नमी सुखाने के लिए पास का घर किराए पर लिया था और इसमें सरसों को सुखाया था. वारदात के समय किराए के घर पर ताला लगा हुआ था. पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर हिसार में चोरी की एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में मुर्गी फार्म से 10 सरसों के कट्टे चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
कट्टों में भर ले गए सरसों: मकान मालिक निमित ने बताया कि वह शांति नगर में किराणा की दुकान चलाते हैं. दुकान के साथ ही उनका घर बना हुआ है. उसके पास ही उन्होंने एक मकान सरसों सुखाने के लिए किराए पर लिया था. घर में 2 लाख 20 हजार रुपये की सरसों सूख रही थी. दिनदहाड़े दोपहर को करीब 2 बजे चार युवक घर के सामने ई रिक्शा लेकर आए और सरसों चोरी कर ले गए. चोरों ने घर के सामने ही ई रिक्शा लाकर खड़ी की थी.
इस तरह चोरी की सरसों: चोर सरसों चोरी करने के लिए अपने साथ में प्लास्टिक के कट्टे भी लेकर आए थे. सीसीटीवी फुटेज में एक-एक घंटे के अंतराल में चारों चोर कट्टों में सरसों भरकर ले जाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दो चोर घर के पीछे के रास्ते से छत के जरिए घर के अंदर घुसे थे. इस दौरान उन्होंने छत के दरवाजे पर रखा पत्थर भी हटा दिया था. इसके बाद दोनों चोर दीवार का सहारा लेकर घर के अंदर घुस गए और कट्टों में सरसों भर ली.
ये भी पढ़ें : पानीपत में महिला चोर गिरोह सक्रिय, ज्वेलर्स को ऐसे बनाती हैं निशाना, देखें वीडियो
दिनदहाड़े की सरसों की चोरी: इसके बाद कट्टों को उन्होंने बाहर खड़े अपने दो अन्य साथियों को खिड़की के रास्ते से निकाल दिया. घर के अंदर मौजूद अन्य दो चोर छत के रास्ते से रस्सी कट्टों को बांधकर ऊपर की तरफ खींचते नजर आ रहे हैं. इसके बाद चोर इन्हें छत से बाहर की तरफ सड़क पर रस्सी के सहारे रख देते हैं. शातिर चोरों ने चोरी की इस वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया. इसके बाद चोर सरसों के कट्टों को ई रिक्शा में रखकर वहां से चले गए. इसके कुछ देर बाद चोर दोबारा पहुंचते हैं और इसी तरह से तीन से चार चक्कर में वे 2 लाख 20 हजार रुपये की सरसों चोरी कर ले जाते हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात: निमित्त ने बताया कि सरसों की सरकारी खरीद की पर्ची कट चुकी थी. लेकिन सरसों में नमी होने के कारण सुखाने के लिए घर किराए पर लेकर फराटा लगा कर रखा था. चोरों ने सरसों के साथ-साथ फराटा और मोटर भी चुरा ली. हिसार में सरसों चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस चोरों को ढूंढने में लगी है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, इसके चलते पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी चोरों की शिनाख्त करने में जुटी है.