ETV Bharat / state

विधायक भ्याणा ने हांसी में रखी 7 करोड़ 50 लाख रुपये की परियोजना की आधारशिला - विधायक भ्याणा हांसी परियोजना आधारशिला

हांसी शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक भ्याणा ने 7 करोड़ 50 लाख रुपये की परियोजना की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुराने व जर्जर हो चुके आरसीसी पाइप के स्थान पर एचडीपीई पाइप लगाए जाएंगे.

mla vinod bhayana laid the foundation stone for Rs 7 crore 50 lakh project in Hansi
विधायक भ्याणा ने हांसी में रखी 7 करोड़ 50 लाख रुपये की परियोजना की आधारशिला
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:12 PM IST

हिसार: हांसी शहर के लोगों को जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है, क्योंकि हांसी के विधायक विनोद भ्याणा ने शुक्रवार को शहर से बरसाती पानी की निकासी के लिए पुरानी पाइप लाइन की जगह नई पाइप लाइन बिछाने के कार्य की आधारशिला रखी है.

इस संबंध में विधायक विनोद ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा करवाए जाने वाले इस कार्य पर 7 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आएगी. पुराने व जर्जर हो चुकी आरसीसी पाइप के स्थान पर एचडीपीई पाइप लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: INLD विधायक अभय चौटाला ने फिर भेजा इस्तीफा, विधानसभा में हुआ रिसीव

विधायक विनोद भ्याणा ने कहा कि ये कार्य मुल्तान कालोनी चौक, जींद चौक, उमरा गेट, सब्जी मंडी, भगत सिंह रोड़, पुराना बस अड्डा, तोशाम चुंगी बजरंग आश्रम, समादा रोड, तोशाम रोड आदि स्थानों पर किया जाएगा. कार्य पूरा होने पर बरसाती पानी को बास मल्टीपर्पज ड्रेन में डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि हांसी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए इस वर्ष अनेक विकास योजनाओं पर कार्य आरंभ हो जाएगा. कोरोना के समय में जो कार्य प्रभावित हुए थे. उन पर और अधिक तेज गति से कार्य किया जाएगा.

हिसार: हांसी शहर के लोगों को जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है, क्योंकि हांसी के विधायक विनोद भ्याणा ने शुक्रवार को शहर से बरसाती पानी की निकासी के लिए पुरानी पाइप लाइन की जगह नई पाइप लाइन बिछाने के कार्य की आधारशिला रखी है.

इस संबंध में विधायक विनोद ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा करवाए जाने वाले इस कार्य पर 7 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आएगी. पुराने व जर्जर हो चुकी आरसीसी पाइप के स्थान पर एचडीपीई पाइप लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: INLD विधायक अभय चौटाला ने फिर भेजा इस्तीफा, विधानसभा में हुआ रिसीव

विधायक विनोद भ्याणा ने कहा कि ये कार्य मुल्तान कालोनी चौक, जींद चौक, उमरा गेट, सब्जी मंडी, भगत सिंह रोड़, पुराना बस अड्डा, तोशाम चुंगी बजरंग आश्रम, समादा रोड, तोशाम रोड आदि स्थानों पर किया जाएगा. कार्य पूरा होने पर बरसाती पानी को बास मल्टीपर्पज ड्रेन में डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि हांसी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए इस वर्ष अनेक विकास योजनाओं पर कार्य आरंभ हो जाएगा. कोरोना के समय में जो कार्य प्रभावित हुए थे. उन पर और अधिक तेज गति से कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.