हिसार: शुक्रवार को विधायक डॉ. कमल गुप्ता हिसार के प्राचीन स्मारक और पुरातत्वीय स्थल गुजरी महल व फिरोजशाह महल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस अवसर पर उनके साथ पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के प्रबंधक एमटीएस अनिल कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि हिसार के प्रमुख पुरातत्व महत्व के स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 2020-21 के बजट में सरकार ने राखी गढ़ी, हांसी के पृथ्वीराज चौहान किला, हिसार के गुजरी महल व फिरोजशाह महल के विकास के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया था. गुजरी महल व फिरोजशाह महल को किस प्रकार से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. इसी को लेकर विधायक डॉ. कमल गुप्ता पड़ताल करने के लिए पहुंचे थे.
विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि हम विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श करके शीघ्र ही पर्यटन व पुरातत्व महत्व के स्थलों को राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना पर मंथन कर रहे हैं. ताकि देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.
वहीं फिरोज शाह महल के अधिकारी ने बताया कि दोनों महल फिरोजशाह तुगलक द्वारा 1354 में निर्मित किए गए थे. इनके निर्माण में काला बलुआ पत्थर का प्रयोग किया गया था. किले में आज भी दीवान-ए-आम, बारादरी व गुजरी प्रेम महल मौजूद हैं. महल के स्तंभों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र अंकित हैं, जिससे स्पष्ट है कि ये स्तंभ हिंदू किलों व मंदिरों के स्मारकों से लाए गए होंगे.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना फ्लॉप ! कहां गए पलवल के 813 लाभार्थियों के करोड़ों रुपये?