ETV Bharat / state

हिसार: कोरोना को लेकर विधायक कमल गुप्ता ने की केंद्र सरकार की तारीफ - Kamal Gupta praise center govt

विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस संवाद में उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार की काफी तारीफ की.

MLA Kamal Gupta has virtual dialogue with party activists in hisar
MLA Kamal Gupta has virtual dialogue with party activists in hisar
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 7:26 PM IST

हिसार: शनिवार को विधायक डा. कमल गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कई बात कही.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में हम सब का एक अलग से अनुभव रहा है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से पिछड़ी बस्तियों में जाकर मास्क और सैनिटाइजर देते हुए उन्हें कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हिसार विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों में ये कार्य बखूबी किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में हमारा देश विकासशील देश होते हुए भी विकसित देशों की तुलना बेहतर स्थिति में है. उन्होंने बताया कि विश्व में 45 मौतों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर जनसंख्या के हिसाब के अनुपात से केवल 3 रही है. ये केंद्र सरकार की विशेष उपलब्धि है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के कामों की भी तारीफ की.

उन्होंने इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार कार्य बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है. इसके बाद विधायक डॉ. गुप्ता ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाकर वहां पर बड़े पैमाने पर विकास के रास्ते खोल दिए हैं.

ये भी पढे़ें-'पीटीआई अध्यापकों का रोजगार छीन रही है हरियाणा सरकार'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को पारित करके एक बहुत बड़ा साहसिक कार्य किया है. इसके अलावा अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया और तीन तलाक कानून से करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को कुप्रथा से निजात दिलाने सराहनीय काम किया है.

हिसार: शनिवार को विधायक डा. कमल गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कई बात कही.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में हम सब का एक अलग से अनुभव रहा है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से पिछड़ी बस्तियों में जाकर मास्क और सैनिटाइजर देते हुए उन्हें कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हिसार विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों में ये कार्य बखूबी किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में हमारा देश विकासशील देश होते हुए भी विकसित देशों की तुलना बेहतर स्थिति में है. उन्होंने बताया कि विश्व में 45 मौतों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर जनसंख्या के हिसाब के अनुपात से केवल 3 रही है. ये केंद्र सरकार की विशेष उपलब्धि है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के कामों की भी तारीफ की.

उन्होंने इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार कार्य बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है. इसके बाद विधायक डॉ. गुप्ता ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाकर वहां पर बड़े पैमाने पर विकास के रास्ते खोल दिए हैं.

ये भी पढे़ें-'पीटीआई अध्यापकों का रोजगार छीन रही है हरियाणा सरकार'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को पारित करके एक बहुत बड़ा साहसिक कार्य किया है. इसके अलावा अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया और तीन तलाक कानून से करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को कुप्रथा से निजात दिलाने सराहनीय काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.