हिसार: हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे सारी मदद देने के लिए बनाए गए वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center Hisar) से लापरवाही का मामला सामने आया है. खबर है कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने 15 साल की लड़की को शेल्टर होम में रखने के लिए भेजा था. वो लड़की रविवार सुबह शेल्टर होम से फरार (Minor Girl Absconding From Shelter Home) हो गई. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि लड़की वहां से खुद अकेली गई है या फिर उसे कोई भगा कर ले गया है.
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक लड़की की तलाश जारी है. हांसी सिटी थाना पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता ने कहा कि उसकी 15 साल की बेटी उनकी पशु डेयरी में काम कर रही थी. उस लड़की को दो बाइक सवार युवक अपनी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठाकर (Minor Girl Kidnapped Hisar) अपने साथ ले गए. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लड़की की तलाश शुरु कर दी.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेत्री युविका चौधरी को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने लड़की को हिसार जिले के पाबड़ा गांव से बरामद किया. पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के कहने पर लड़की को वन स्टॉप सेंटर स्टाफ के हवाले कर दिया. 18 अक्टूबर को लड़की की फिर से काउंसलिंग होनी थी, उससे पहले ही नाबालिग वहां से फरार हो गई. वन स्टॉप सेंटर की अधिकारी कमलेश मखीजा ने पुलिस को लड़की के चले जाने की शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की इससे पहले भी घर से जा चुकी है. अब दोबारा फिर वन स्टॉप सेंटर से वो फरार हो गई है.