ETV Bharat / state

कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे को बचाने के लिए बीजेपी में शामिल हुए- आप नेता - आदमपुर विधानसभा उपचुनाव

रविवार को आदमपुर विधानसभा के बालसमंद गांव में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा अधिकार पंचायत (education rights panchayat in hisar) का आयोजन किया. इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिस्सा लिया.

education rights panchayat in hisar
education rights panchayat in hisar
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:19 PM IST

हिसार: रविवार को आदमपुर विधानसभा के बालसमंद गांव में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा अधिकार पंचायत (education rights panchayat in hisar) का आयोजन किया. इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तरफ तो खट्टर सरकार स्कूलों पर ताला लगाने पर लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बालसमंद में शिक्षा अधिकार पंचायत हो रही है.

उन्होंने कहा कि आपको आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी, जहां जात पात, परिवारवाद की राजनीति हो रही थी. वहां आप लोगों ने शिक्षा के अधिकार की बात करने का काम किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2015 से दिल्ली के स्कूलों को टेंट वाला स्कूल, खड्डे वाला स्कूल, गड्ढे वाला स्कूल के नाम से जाने जाते थे. वहीं प्राइवेट स्कूलों का काम होता था, साल के शुरू में वो लूटते थे, फिर हर महीने लूटते थे.

education rights panchayat in hisar
हिसार में आम आदमी पार्टी की जनसभा

अब अरविंद केजरीवाल और हम सबने मेहनत की. उनके विजन में काम किया. 5 साल के अंदर दिल्ली के सरकारी स्कूलों का डंका पूरे देश में बजने लगा. जिन सरकारी स्कूलों में बच्चे मुश्किल से पास होते थे, अब दिल्ली के स्कूलों से पूरे देश के टॉपर्स निकल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने शिक्षा अधिकार पंचायत में कहा कि आदमपुर किसी एक परिवार की बपौती नहीं है. चौधरी भजनलाल यहां से जीते और मुख्यमंत्री बने.

यहां के लोगों को चौधर दिलाने का काम किया, लेकिन उनके बेटे ने उनके नाम पर वोट मांगी और अब उनका पौता भी उनके नाम पर वोट मांग रहा है. इस बार आदमपुर की जनता बेवकूफ नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 साल से आदमपुर की जनता को बरगलाने का काम करने वाले कुलदीप बिश्नोई को इस बार विधायक बनने के भी लाले पड़ेंगे. इस बार आदमपुर की जनता दिखा देगी किस बार कि इस बार शिक्षा स्कूलों के नाम पर वोट पड़ेगी.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी ज्वाइन की, अपने बेटे को जेल जाने से बचाने के लिए. इसका मतलब है कुलदीप बिश्नोई अपने बच्चों को बचाने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ है, आप भी अपने बच्चों के बारे में सोचो नहीं तो सड़क पर रूलते फिरेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस बार वोट करना है तो अपने बच्चों के लिए वोट करना है, भव्य बिश्नोई और कुलदीप बिश्नोई के लिए नहीं वोट करना.

हिसार: रविवार को आदमपुर विधानसभा के बालसमंद गांव में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा अधिकार पंचायत (education rights panchayat in hisar) का आयोजन किया. इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तरफ तो खट्टर सरकार स्कूलों पर ताला लगाने पर लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बालसमंद में शिक्षा अधिकार पंचायत हो रही है.

उन्होंने कहा कि आपको आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी, जहां जात पात, परिवारवाद की राजनीति हो रही थी. वहां आप लोगों ने शिक्षा के अधिकार की बात करने का काम किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2015 से दिल्ली के स्कूलों को टेंट वाला स्कूल, खड्डे वाला स्कूल, गड्ढे वाला स्कूल के नाम से जाने जाते थे. वहीं प्राइवेट स्कूलों का काम होता था, साल के शुरू में वो लूटते थे, फिर हर महीने लूटते थे.

education rights panchayat in hisar
हिसार में आम आदमी पार्टी की जनसभा

अब अरविंद केजरीवाल और हम सबने मेहनत की. उनके विजन में काम किया. 5 साल के अंदर दिल्ली के सरकारी स्कूलों का डंका पूरे देश में बजने लगा. जिन सरकारी स्कूलों में बच्चे मुश्किल से पास होते थे, अब दिल्ली के स्कूलों से पूरे देश के टॉपर्स निकल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने शिक्षा अधिकार पंचायत में कहा कि आदमपुर किसी एक परिवार की बपौती नहीं है. चौधरी भजनलाल यहां से जीते और मुख्यमंत्री बने.

यहां के लोगों को चौधर दिलाने का काम किया, लेकिन उनके बेटे ने उनके नाम पर वोट मांगी और अब उनका पौता भी उनके नाम पर वोट मांग रहा है. इस बार आदमपुर की जनता बेवकूफ नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 साल से आदमपुर की जनता को बरगलाने का काम करने वाले कुलदीप बिश्नोई को इस बार विधायक बनने के भी लाले पड़ेंगे. इस बार आदमपुर की जनता दिखा देगी किस बार कि इस बार शिक्षा स्कूलों के नाम पर वोट पड़ेगी.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी ज्वाइन की, अपने बेटे को जेल जाने से बचाने के लिए. इसका मतलब है कुलदीप बिश्नोई अपने बच्चों को बचाने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ है, आप भी अपने बच्चों के बारे में सोचो नहीं तो सड़क पर रूलते फिरेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस बार वोट करना है तो अपने बच्चों के लिए वोट करना है, भव्य बिश्नोई और कुलदीप बिश्नोई के लिए नहीं वोट करना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.