ETV Bharat / state

Suicide In Hisar: फेसबुक पर लाइव होकर बताई पत्नी और सास के जुल्मों की दास्तां, फिर पेड़ पर फंदा लगाकर किया सुसाइड

Hisar Crime News: हिसार के उकलाना में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. मृतक ने सुसाइड करने से सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया जिसमें वह अपनी आपबीती सुनाता हुआ दिखाई दे रहा है.

Suicide In Hisar
ससुराल वालों की प्रताड़ना से दुखी पवन ने सुसाइड कर लिया.
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 2:11 PM IST

हिसार: उकलाना गांव के रहने वाले पवन नाम के एक शख्स ने घेरलू कलह से तंग आकर आत्महत्या कर (Suicide In Hisar) लिया. सुसाइ़ड से पहले पवन ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी दर्द भरी दांस्ता सुनाते हुए पत्नी और सास को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद वह खेत मे जाकर एक पेड़ से लटक गया. पवन के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

खुदकुशी से पहले जारी किया वीडियो- आत्महत्या से पहले पवन ने फेसबुक पर लाइव (Live Video Before Suicide) में कहा कि मैं मां बाप की इकलौती औलाद हूं. अब मेरे घर पर ताला लग जाएगा क्योंकि कोई वंश चलाने वाला नहीं बचेगा. पैसों की खातिर मेरी पत्नी और सास ने मेरी दुर्गति कर दी है. मुझे एक साल हो गया है परिवार से अलग हुए लेकिन फिर भी षडयंत्र करके मेरी मां का नाम भी थाने में लिखवाया गया. मेरी पत्नी और सास ने राजनीति करके मुझे फंसाने की कोशिश की है. मुझे पुलिस का सम्मन मिला है कल मेरी कोर्ट में पेशी लेकिन मैं कोर्ट नहीं जाऊंगा ना ही मेरी मां को जाने दूंगा. मेरी मौत के पीछे जो जिम्मेवार है उन सब का नाम मैंने सुसाइड नोट में लिखा है.

Suicide In Hisar
मृतक के पास से बरामद हुआ सुसाइड नोट
मृतक पवन के चाचा दलीप ने पुलिस में शिकायत दी कि मेरे भतीजे पवन की शादी पारता गांव की रहने वाली सोनू के साथ हुई थी. पिछले काफी दिनों से परिवार में चल रही कलह के कारण वह खेत में बने मकान में माता-पिता से अलग से रह रहा था. 6 महीने पहले सोनू की पत्नी अपने घर चली गई थी जिसके बाद उसे समझाने और मनाने के लिए कई बार समाजिक पंचायत हुई लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे यहां नहीं आने दिया. उस दौरान हमें धमकी भी दी गई कि हम अब कोर्ट में ही देखेंगे व आपसे 5 लाख रुपए भी लेंगे.

उस दिन से ही पवन मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. मेरी अपील है कि पत्नी सोनू, सास दर्शना,साली गोलू व अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. पुलिस ने युवक के चाचा की शिकायत पर पवन की पत्नी सोनू, सास दर्शना व दो अन्य पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा 306 /34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल सोनू के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों पर आगामी कार्रवाई कर रही है.

हिसार: उकलाना गांव के रहने वाले पवन नाम के एक शख्स ने घेरलू कलह से तंग आकर आत्महत्या कर (Suicide In Hisar) लिया. सुसाइ़ड से पहले पवन ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी दर्द भरी दांस्ता सुनाते हुए पत्नी और सास को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद वह खेत मे जाकर एक पेड़ से लटक गया. पवन के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

खुदकुशी से पहले जारी किया वीडियो- आत्महत्या से पहले पवन ने फेसबुक पर लाइव (Live Video Before Suicide) में कहा कि मैं मां बाप की इकलौती औलाद हूं. अब मेरे घर पर ताला लग जाएगा क्योंकि कोई वंश चलाने वाला नहीं बचेगा. पैसों की खातिर मेरी पत्नी और सास ने मेरी दुर्गति कर दी है. मुझे एक साल हो गया है परिवार से अलग हुए लेकिन फिर भी षडयंत्र करके मेरी मां का नाम भी थाने में लिखवाया गया. मेरी पत्नी और सास ने राजनीति करके मुझे फंसाने की कोशिश की है. मुझे पुलिस का सम्मन मिला है कल मेरी कोर्ट में पेशी लेकिन मैं कोर्ट नहीं जाऊंगा ना ही मेरी मां को जाने दूंगा. मेरी मौत के पीछे जो जिम्मेवार है उन सब का नाम मैंने सुसाइड नोट में लिखा है.

Suicide In Hisar
मृतक के पास से बरामद हुआ सुसाइड नोट
मृतक पवन के चाचा दलीप ने पुलिस में शिकायत दी कि मेरे भतीजे पवन की शादी पारता गांव की रहने वाली सोनू के साथ हुई थी. पिछले काफी दिनों से परिवार में चल रही कलह के कारण वह खेत में बने मकान में माता-पिता से अलग से रह रहा था. 6 महीने पहले सोनू की पत्नी अपने घर चली गई थी जिसके बाद उसे समझाने और मनाने के लिए कई बार समाजिक पंचायत हुई लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे यहां नहीं आने दिया. उस दौरान हमें धमकी भी दी गई कि हम अब कोर्ट में ही देखेंगे व आपसे 5 लाख रुपए भी लेंगे.

उस दिन से ही पवन मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. मेरी अपील है कि पत्नी सोनू, सास दर्शना,साली गोलू व अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. पुलिस ने युवक के चाचा की शिकायत पर पवन की पत्नी सोनू, सास दर्शना व दो अन्य पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा 306 /34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल सोनू के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों पर आगामी कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.