ETV Bharat / state

आज रात करवट ले सकता है मौसम, हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना - हरियाणा हल्की बारिश

बुधवार रात हरियाणा के कई जिलों में तेज हवाएं चलने, गरज चमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होने के आसार हैं. इसके अलावा 9 अप्रैल से फिर से राज्य में मौसम खुश्क होना संभावित है.

Light rain many districts Haryana
हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 7:54 PM IST

हिसार: हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हरियाणा के कई हिस्सों में आज रात पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते छिटपुट बारिश हो सकती है. हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी गर्मी बढ़ जाती है तो कभी तेज हवा चलने से मौसम में गर्मी कम हो जाती है. बीते दो दिनों से इसी तरह का मौसम बना हुआ है.

मंगलवार रात को भी बहुत तेज हवाएं चली और रात के वक्‍त मौसम सुहाना हो गया. बुधवार को सुबह भी मौसम ठीक रहा, लेकिन दिन में फिर से गर्मी बढ़ गई. अब रात के वक्‍त फिर से मौसम बदलने के आसार हैं. इस तरह का मौसम नौ मार्च तक बनने रहने के आसार हैं. जिसके बाद हरियाणा के लोगों को फिर से लू का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़िए: महेंद्रगढ़: अचानक हुई बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि बुधवार को तेज हवाएं चलने, गरज चमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होने और 9 अप्रैल से फिर से राज्य में मौसम खुश्क होना संभावित है. इसके साथ ही बादलवाई के कारण अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की संभावना है.

फसलों के लिए नुकसानदायी है बारिश

वर्तमान में गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. ऐसे में चलने वाली तेज हवा और बारिश फसल के लिहाज से नुकसानदायी है. भीगने से गेहूं की फसल जमीन पर गिर जाएगी तो वहीं मंडियों में खुले में पड़ी फसलों का भी भीगने का डर है. गेहूं की फसल के लिए तेज हवा भी काफी नुकसानदायी है.

हिसार: हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हरियाणा के कई हिस्सों में आज रात पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते छिटपुट बारिश हो सकती है. हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी गर्मी बढ़ जाती है तो कभी तेज हवा चलने से मौसम में गर्मी कम हो जाती है. बीते दो दिनों से इसी तरह का मौसम बना हुआ है.

मंगलवार रात को भी बहुत तेज हवाएं चली और रात के वक्‍त मौसम सुहाना हो गया. बुधवार को सुबह भी मौसम ठीक रहा, लेकिन दिन में फिर से गर्मी बढ़ गई. अब रात के वक्‍त फिर से मौसम बदलने के आसार हैं. इस तरह का मौसम नौ मार्च तक बनने रहने के आसार हैं. जिसके बाद हरियाणा के लोगों को फिर से लू का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़िए: महेंद्रगढ़: अचानक हुई बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि बुधवार को तेज हवाएं चलने, गरज चमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होने और 9 अप्रैल से फिर से राज्य में मौसम खुश्क होना संभावित है. इसके साथ ही बादलवाई के कारण अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की संभावना है.

फसलों के लिए नुकसानदायी है बारिश

वर्तमान में गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. ऐसे में चलने वाली तेज हवा और बारिश फसल के लिहाज से नुकसानदायी है. भीगने से गेहूं की फसल जमीन पर गिर जाएगी तो वहीं मंडियों में खुले में पड़ी फसलों का भी भीगने का डर है. गेहूं की फसल के लिए तेज हवा भी काफी नुकसानदायी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.