हिसार: इस बार देश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. अप्रैल के महीने में ही जून-जुलाई सी गर्मियों का अहसास हो रहा है. बढ़ते तापमान के साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है. गर्मी में लोग सबसे ज्यादा डिहाइड्रेशन का शिकार होते है. इससे बचने का बढ़िया घरेलु इलाज नींबू पानी है, लेकिन नींबू भी अब आम आदमी के बजट से बाहर (lemon price hiked in Haryana) हो चुका है. पहले 10 रुपये में चार नींबू मिल जाते थे. अब नींबू पेट्रोल और डीजल से भी महंगा हो गया है.
बात हिसार की करें तो यहां नींबू 260 से लेकर 280 रुपये (lemon price in hisar) किलो तक बिक रहा है. पहले 10 रुपये में मिलने वाले 4 नींबू अब 15 रुपये में एक मिल रहा है. सब्जी की रेहड़ी वाले हुकूम सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मंडी में थोक के भाव नींबू ₹220 किलो बिक रहा है. यही नींबू ग्राहकों को 260 से लेकर 280 रुपये किलो मिल रहा है. 1 किलो में औसत 25 से 27 नींबू चढ़ते हैं. मतलब एक नींबू 12 से 15 रुपये का पड़ता है.
ऐसे में नींबू के खरीददार नहीं मिल रहे. इसले रेहड़ी वालों ने भी नींबू लाना छोड़ दिया है. सब्जी विक्रेता सुनीता ने बताया कि कई दिन पहले मैं नींबू लेकर आई थी, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. जिसके बाद नींबू खराब हो गए और सुनीता को नुकसान हुआ. सब्जी विक्रेता कुलदीप खटक ने कहा कि लोग खरीदने तो आते हैं, लेकिन भाव (lemon price hiked) सुनकर वापस लौट जाते हैं. इसलिए सब्जी विक्रेताओं ने नींबू रखना बंद ही कर दिया.
सिर्फ हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा के बाकी जिलों में भी नींबू का यही हाल है.
जिला | नींबू की कीमत (प्रति किलो) |
हिसार | 260 रुपये |
कैथल | 250 रुपये |
कुरुक्षेत्र | 250 रुपये |
करनाल | 250 रुपये |
पानीपत | 230 रुपये |
रोहतक | 240 रुपये |
अंबाला | 250 रुपये |
सिर्फ हिसार ही नहीं बल्कि पूरे देश में नींबू के भाव सातवें आसमान पर हैं. बात अगर हरियाणा के जिलों की करें तो हिसार में नींबू 260 रुपये किलो मिल रहा है. इसके अलावा कैथल में 250, कुरुक्षेत्र में 250, करनाल में 250, पानीपत में 230, रोहतक में 240, अंबाला में 250 रुपये किलो मिल रहा है. नींबू के बढ़ते दामों की वजह पेट्रोल और डीजल का महंगा होना भी माना जा रहा है. क्योंकि ईंधन के महंगे होने से ट्रांसपोर्ट महंगा हो गया है. दूसरा गर्मी भी रिकॉर्डतोड़ पड़ रही है जिसकी वजह से नींबू की डिमांड औसत के मुकाबले बढ़ी है. फिलहाल तो नींबू पेट्रोल डीजल से महंगा हो चला है. जिससे आमजन परेशान हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP