ETV Bharat / state

किसान आंदोलन ने फिर पकड़ी रफ्तार, देर रात हिसार से हजारों किसानों का दिल्ली कूच

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:07 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 12:08 PM IST

राकेश टिकैत की अपील के बाद सैकड़ों किसान दोबारा से आंदोलन के समर्थन में आगे आने लगे हैं. बीती देर रात हरियाणा के कई गांवों से सैकड़ों किसानों ने दिल्ली कूच किया है.

hisar farmers left for delhi
देर रात हिसार से सैकड़ों किसानों का दिल्ली कूच

हिसार: किसान नेता राकेश टिकैत की अपील के बाद एक बार फिर माहौल बदला-बदला नजर आने लगा है. एक बार फिर किसान दिल्ली बॉर्डरों पर जुटने शुरू हो गए हैं. हरियाणा के कई गांव से भी हजारों किसान दिल्ली के लिए देर रात ही कूच कर चुके हैं.

देर रात हिसार जिले के पाबडा गांव में किसानों ने एक पंचायत बुलाई, जिसमें ये निर्णय लिया गया कि आंदोलन को लेकर अलग-अलग तरीके की भ्रांतियां समाज में फैलाई जा रही हैं जिसका उन्हें विरोध करना है. किसानों ने ये निर्णय लिया कि एक बार फिर आंदोलन को मजबूती देने किसान दिल्ली बॉर्डर जाएंगे.

देर रात हिसार से सैकड़ों किसानों का दिल्ली कूच

पंचायत के बाद हिसार के मसूदपुर, डाटा, गुराना , बिचपडी, सरसौद सिंघवा खास और कई गांव से सैकड़ों किसान देर रात ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इसके साथ ही पाबड़ा गांव की पंचायत में ये भी फैसला लिया गया कि गांव के नजदीक बड़ोपट्टी टोल प्लाजा पर किसान बैकअप के लिए पहुंचेंगे, ताकि पुलिस टोल प्लाजा को दोबारा से शुरू ना करा सके.

ये भी पढ़िए: टिकैत की अपील के बाद बदला माहौल, देर रात हरियाणा के कई गांव से सैकड़ों किसान फिर हुए दिल्ली रवाना

साथ ही ये भी फैसला लिया गया कि शुक्रवार सुबह भी 2200 लीटर दूध,राशन सामग्री और सब्जियां लेकर 2 ट्रैक्टर दिल्ली बॉर्डर भेजे जाएंगे.

हिसार: किसान नेता राकेश टिकैत की अपील के बाद एक बार फिर माहौल बदला-बदला नजर आने लगा है. एक बार फिर किसान दिल्ली बॉर्डरों पर जुटने शुरू हो गए हैं. हरियाणा के कई गांव से भी हजारों किसान दिल्ली के लिए देर रात ही कूच कर चुके हैं.

देर रात हिसार जिले के पाबडा गांव में किसानों ने एक पंचायत बुलाई, जिसमें ये निर्णय लिया गया कि आंदोलन को लेकर अलग-अलग तरीके की भ्रांतियां समाज में फैलाई जा रही हैं जिसका उन्हें विरोध करना है. किसानों ने ये निर्णय लिया कि एक बार फिर आंदोलन को मजबूती देने किसान दिल्ली बॉर्डर जाएंगे.

देर रात हिसार से सैकड़ों किसानों का दिल्ली कूच

पंचायत के बाद हिसार के मसूदपुर, डाटा, गुराना , बिचपडी, सरसौद सिंघवा खास और कई गांव से सैकड़ों किसान देर रात ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इसके साथ ही पाबड़ा गांव की पंचायत में ये भी फैसला लिया गया कि गांव के नजदीक बड़ोपट्टी टोल प्लाजा पर किसान बैकअप के लिए पहुंचेंगे, ताकि पुलिस टोल प्लाजा को दोबारा से शुरू ना करा सके.

ये भी पढ़िए: टिकैत की अपील के बाद बदला माहौल, देर रात हरियाणा के कई गांव से सैकड़ों किसान फिर हुए दिल्ली रवाना

साथ ही ये भी फैसला लिया गया कि शुक्रवार सुबह भी 2200 लीटर दूध,राशन सामग्री और सब्जियां लेकर 2 ट्रैक्टर दिल्ली बॉर्डर भेजे जाएंगे.

Last Updated : Jan 29, 2021, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.