ETV Bharat / state

हिसार: गोरक्षक संगठन के प्रधान पर बंधक बनाकर रंगदारी मांगने का आरोप, मामला दर्ज - हिसार क्राइम न्यूज

शिकायतकर्ता ने बताया कि 20 फरवरी को वो यूपी नंबर के एक कंटेनर को लेकर कैमरी ढाणी पहुंचा और तीनों गायों और बछड़ों को कंटेनर में ले जाने लगा. इसी दौरान कैमरी रोड पर ही कुछ लोगों ने कंटेनर रुकवाकर उनसे मारपीट की है.

Kidnapping and extortion case in hisar
गोरक्षक संगठन के प्रधान पर बंधक बनाकर रंगदारी मांगने का आरोप, मामला दर्ज
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:12 AM IST

हिसार: गोरक्षा संगठन के प्रधान राजपाल सहारण समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है. आजाद नगर थाने में रविवार को नोएडा के एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी रामशरण सिंह और कमलेश कुमार की शिकायत पर ये मामला दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा की कंपनी के कर्मचारी हैं.

ये भी पढ़ें: हिसार: बीमा क्लेम देने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला युवक गिरफ्तार

दरअसल नोएडा की आधा मिल्क ऑर्गेनिक प्रोडक्ट प्रा.लि. के कर्मचारी रामशरण सिंह और कमलेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इस ग्रुप के चेयरमैन बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य नेता आरके सिन्हा हैं. रामशरण ने बताया कि उनकी कंपनी नोएडा में गोशाला चलाती है और कंपनी ने कैमरी ढाणी निवासी सुरेंद्र कुंडू से तीन दुधारू गाय खरीदी थीं.

ये भी पढ़ें: रोहतक पुलिस का खुलासा: रेप का आरोपी कोच ही निकला भोपाल की वेटलिफ्टर का हत्यारा

उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को वो यूपी नंबर के एक कंटेनर को लेकर कैमरी ढाणी पहुंचा और तीनों गायों और बछड़ों को कंटेनर में ले जाने लगा. इसी दौरान कैमरी रोड पर ही कुछ लोगों ने कंटेनर रुकवाकर उनसे मारपीट की. रामशरण का आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान उनकी गाड़ी की चाबी भी निकाल ली और उन्हें बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें: नारनौंद पुलिस ने 3 क्विंटल 25 किलो ग्राम गांजा किया बरामद

उनका आरोप है कि आरोपियों ने उनसे गाड़ी और गाय छोड़ने की एवज में एक लाख 51 हजार रुपये मांगे और रुपये नहीं देने पर गाड़ी को आग लगा देने की धमकी भी दी. रामशरण ने शिकायत में बताया कि कुछ देर बाद जब पुलिस को फोन किया गया तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनको आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

हिसार: गोरक्षा संगठन के प्रधान राजपाल सहारण समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है. आजाद नगर थाने में रविवार को नोएडा के एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी रामशरण सिंह और कमलेश कुमार की शिकायत पर ये मामला दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा की कंपनी के कर्मचारी हैं.

ये भी पढ़ें: हिसार: बीमा क्लेम देने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला युवक गिरफ्तार

दरअसल नोएडा की आधा मिल्क ऑर्गेनिक प्रोडक्ट प्रा.लि. के कर्मचारी रामशरण सिंह और कमलेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इस ग्रुप के चेयरमैन बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य नेता आरके सिन्हा हैं. रामशरण ने बताया कि उनकी कंपनी नोएडा में गोशाला चलाती है और कंपनी ने कैमरी ढाणी निवासी सुरेंद्र कुंडू से तीन दुधारू गाय खरीदी थीं.

ये भी पढ़ें: रोहतक पुलिस का खुलासा: रेप का आरोपी कोच ही निकला भोपाल की वेटलिफ्टर का हत्यारा

उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को वो यूपी नंबर के एक कंटेनर को लेकर कैमरी ढाणी पहुंचा और तीनों गायों और बछड़ों को कंटेनर में ले जाने लगा. इसी दौरान कैमरी रोड पर ही कुछ लोगों ने कंटेनर रुकवाकर उनसे मारपीट की. रामशरण का आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान उनकी गाड़ी की चाबी भी निकाल ली और उन्हें बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें: नारनौंद पुलिस ने 3 क्विंटल 25 किलो ग्राम गांजा किया बरामद

उनका आरोप है कि आरोपियों ने उनसे गाड़ी और गाय छोड़ने की एवज में एक लाख 51 हजार रुपये मांगे और रुपये नहीं देने पर गाड़ी को आग लगा देने की धमकी भी दी. रामशरण ने शिकायत में बताया कि कुछ देर बाद जब पुलिस को फोन किया गया तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनको आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.