हिसार: बरवाला के उपमंडल के गांव खेदड़ में पंचायत पर अवैध तरीके से फंड निकालने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि खेदड़ का काम शुरू होने से पहले ही ग्राम पंचायत के खाते से एक करोड़ 47 लाख की राशि निकाल ली गयी है. इस मामले में गांव के पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरू और कई अन्य लोगों ने डीसी हिसार से मिलकर एक लिखित शिकायत सौंपी है.
बता दें कि इस मामले में इससे पहले भी पंचायत द्वारा इसी प्रकार राशि निकाली गई थी, तो उस बारे में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से व्यक्तिगत रूप से मिलकर ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की थी. उस वक्त दुष्यंत चौटाला ने कड़ी करवाई करने का आश्वासन दिया था.
ये भी पढ़ें: किसानों का रेल रोको अभियानः चरखी दादरी में दोपहर में आने वाली ट्रेन होगी लेट
लिखित शिकायत में मांग की है कि ग्राम पंचायत खेदड़ के खाते से खंड विकास पंचायत कार्यालय बरवाला के एक अधिकारी ने जो अग्रिम राशि निकलवाई है. उसे वापस जमा करवाया जाए और ग्राम पंचायत खेदड़ के खाते से पैसे की निकासी पर रोक लगाई जाए. इतना ही नहीं उपरोक्त अधिकारी और एक सचिव के खिलाफ जिन लोगों ने कथित मिलीभगत करके उपरोक्त राशि निकलवाई उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनको पद से हटाए जाने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: नूंह में घटा महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ, पुलिस ने झूठे मुकदमो पर लगाई लगाम
पूर्व सरपंच शमशेर सिंह के मुताबिक पंचायती राज एक्ट के अनुसार कार्य करने से पहले अग्रिम राशि नहीं निकाली जा सकती. अधिकारियों ने पहले भी एक करोड़ की राशि निकाली थी. उसके बारे में भी उन्हें लिखित में शिकायत दी थी. उस जांच में खंड विकास और पंचायत कार्यालय के एक अधिकारी और एक सचिव दोषी पाए गए थे. उन दोनों को जिला उपायुक्त द्वारा ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. उस नोटिस को दिए हुए भी 40 दिन का समय बीत चुका है, लेकिन उनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई.
ये भी पढ़िए: असुविधा के लिए खेद है! 18 फरवरी को 4 घंटे रेल रोकेंगे किसान, रेलवे की ऐसी है तैयारी