ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी का मंथन जारी, कंवरपाल गुर्जर ने हिसार में पदाधिकारियों के साथ की बैठक - kanwarpal gurjar news

विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत नहीं हासिल कर पाई. अब इसके क्या मुख्य कारण रहे इस पर बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर हिसार पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ दो दिन बैठक की.

kanwarpal gurjar took bjp review meeting in hisar
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 4:56 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने मिशन 75 पार का नारा दिया था, लेकिन बात अगर परफोर्मेंस की करें तो हरियाणा में स्थिति ये हो गई कि बीजेपी बहुमत से भी दूर हो गई. प्रदेश के ज्यादातर कैबिनेट मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा.

बीजेपी कर रही जिलेवार मंथन
हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन कर बीजेपी को सरकार बनानी पड़ी. आखिर क्या कारण रहे थे कि तमाम सीटों पर ऐसे हालात बन गए और किन कारणों की वजह से जीत का मार्जन भी ज्यादा नहीं हो पाया. इन्हीं पहलुओं पर पूरे प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर जिलावार बीजेपी के नेता मंथन कर रहे हैं.

हरियाणा बीजेपी का मंथन जारी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- BJP की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम DC को सौंपा ज्ञापन

हिसार जिले की जिम्मेदारी कंवरपाल गुर्जर को दी गई
हिसार जिले की जिम्मेदारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को दी गई है. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री गुरुवार से ही हिसार में डेरा डाले हुए हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मीटिंग करके अच्छी बुरी दोनों बातों को सुना जा रहा है, जो खामियां है उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत है और इस दिशा में लगातार हम काम कर रहे हैं.

कंवरपाल गुर्जर ने पदाधिकारियों से लिया फीडबैक
जिन सीटों के पदाधिकारियों से कंवरपाल गुर्जर ने फीडबैक लिया, उनमें हिसार, नलवा और हांसी विधानसभा की सीट शामिल थी. इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बीजेपी के हाथ से खिसकने वाली सीट आदमपुर, बरवाला, उकलाना और नारनौंद सीट के पदाधिकारियों से मंथन किया.

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने मिशन 75 पार का नारा दिया था, लेकिन बात अगर परफोर्मेंस की करें तो हरियाणा में स्थिति ये हो गई कि बीजेपी बहुमत से भी दूर हो गई. प्रदेश के ज्यादातर कैबिनेट मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा.

बीजेपी कर रही जिलेवार मंथन
हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन कर बीजेपी को सरकार बनानी पड़ी. आखिर क्या कारण रहे थे कि तमाम सीटों पर ऐसे हालात बन गए और किन कारणों की वजह से जीत का मार्जन भी ज्यादा नहीं हो पाया. इन्हीं पहलुओं पर पूरे प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर जिलावार बीजेपी के नेता मंथन कर रहे हैं.

हरियाणा बीजेपी का मंथन जारी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- BJP की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम DC को सौंपा ज्ञापन

हिसार जिले की जिम्मेदारी कंवरपाल गुर्जर को दी गई
हिसार जिले की जिम्मेदारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को दी गई है. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री गुरुवार से ही हिसार में डेरा डाले हुए हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मीटिंग करके अच्छी बुरी दोनों बातों को सुना जा रहा है, जो खामियां है उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत है और इस दिशा में लगातार हम काम कर रहे हैं.

कंवरपाल गुर्जर ने पदाधिकारियों से लिया फीडबैक
जिन सीटों के पदाधिकारियों से कंवरपाल गुर्जर ने फीडबैक लिया, उनमें हिसार, नलवा और हांसी विधानसभा की सीट शामिल थी. इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बीजेपी के हाथ से खिसकने वाली सीट आदमपुर, बरवाला, उकलाना और नारनौंद सीट के पदाधिकारियों से मंथन किया.

Intro:हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने मिशन 75 पार का नारा दिया था। लेकिन परफोर्मेंस की अगर बात करे तो हरियाणा में स्थिति यह हो गई कि बीजेपी बहुमत से भी दूर हो गई। प्रदेश के ज्यादातर केबिनेट मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। हिसार के नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु वित्तमंत्री थे, उन्हें भी हार का ही सामना करना पड़ा। हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन कर बीजेपी को सरकार बनानी पड़ी। आखिर क्या कारण रहे थे कि तमाम सीटों पर ऐसे हालात बन गए और किन कारणों की वजह से जीत का मार्जन भी ज्यादा नहीं हो पाया। इन्हीं पहलुओं पर पूरे प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर जिलावार बीजेपी के नेतागण मंथन कर रहे है। हिसार जिला की जिम्मेवारी प्रदेश के शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर को दी गई है। इसी कड़ी में गुर्जर गुरुवार से ही हिसार में डेरा डाले हुए है। आज शुक्रवार को दूसरे दिन भी कंवर पाल गुर्जर ने मीटिंग की। प्रदेश के शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि मीटिंगे करके अच्छी बुरी दोनों बातों को सुना जा रहा है, जो खामियां है उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत है, और इस दिशा में लगातार हम काम कर रहे है।


पूर्व विधानसभा स्पीकर और वर्तमान में हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर ने हिसार में तमाम विधानसभा सीटों को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मंथन करते नजर आएं। कंवर पाल गुर्जर ने हिसार स्थित बीजेपी कार्यालय में जीती हुई सीटों के पदाधिकारियों से मुलाकात की। जिन सीटों के पदाधिकारियों से कंवर पाल गुर्जर ने फीडबैक जुटाया, उनमें हिसार, नलवा और हांसी विधानसभा की सीट शामिल थी। इससे पहले गुरुवार को केबिनेट मंत्री कंवर पर गुर्जर ने बीजेपी के हाथ से खिसकने वाली सीट आदमपुर, बरवाला, उकलाना और नारनौंद सीट के पदाधिकारियों से मंथन किया।

इंवायरमेंट स्टडी के लिए निर्देशों की पालना होगी—

प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से हरियाणा में पराली जलाने पर आ रही स्मॉग जैसी दिक्कतों के बाद क्या प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में कोर्ट के निर्देश के अनुसार इंवायरमेंट स्टडी के टीचरों की अप्वाइंटमेंट कब तक होगी, इस संबंध में पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि ऐसा उनके नोटिस में नहीं है। अगर कोर्ट के निर्देश है, तो जरूर प्रदेश में इसे लागू करेंगे।


Body:गौरतलब है कि हिसार जिला में 7 विधानसभाएं आती है। इनमें बीजेपी हिसार, नलवा और हांसी विधानसभा जीती थी। आज दूसरे दिन इन्हीं ​तीनों सीटों के कार्यकर्ताओं से कंवर पाल ने मुलाकात की और तमाम पहलुओं पर चर्चा कर पार्टी को और अधिक मजबूत करने का मंत्र दिया। इससे पहले कंवर पाल गर्जुर कल हारी हुई सीटे मसलन बरवाला, आदमपुर, उकलाना और नारनौंद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिल चुके है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.