हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने मिशन 75 पार का नारा दिया था, लेकिन बात अगर परफोर्मेंस की करें तो हरियाणा में स्थिति ये हो गई कि बीजेपी बहुमत से भी दूर हो गई. प्रदेश के ज्यादातर कैबिनेट मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा.
बीजेपी कर रही जिलेवार मंथन
हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन कर बीजेपी को सरकार बनानी पड़ी. आखिर क्या कारण रहे थे कि तमाम सीटों पर ऐसे हालात बन गए और किन कारणों की वजह से जीत का मार्जन भी ज्यादा नहीं हो पाया. इन्हीं पहलुओं पर पूरे प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर जिलावार बीजेपी के नेता मंथन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम DC को सौंपा ज्ञापन
हिसार जिले की जिम्मेदारी कंवरपाल गुर्जर को दी गई
हिसार जिले की जिम्मेदारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को दी गई है. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री गुरुवार से ही हिसार में डेरा डाले हुए हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मीटिंग करके अच्छी बुरी दोनों बातों को सुना जा रहा है, जो खामियां है उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत है और इस दिशा में लगातार हम काम कर रहे हैं.
कंवरपाल गुर्जर ने पदाधिकारियों से लिया फीडबैक
जिन सीटों के पदाधिकारियों से कंवरपाल गुर्जर ने फीडबैक लिया, उनमें हिसार, नलवा और हांसी विधानसभा की सीट शामिल थी. इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बीजेपी के हाथ से खिसकने वाली सीट आदमपुर, बरवाला, उकलाना और नारनौंद सीट के पदाधिकारियों से मंथन किया.