हिसार: राखी शाहपुर गांव में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या (Kabaddi player Ankit murdered in hisar) का मामला सामने आया है. अस्पताल में इलाज के दौरान स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ी अंकित जिंदगी की जंग हार गया. ये पूरा मामला दो सप्ताह पहले का है. खबर है कि कबड्डी खिलाड़ी अंकित राखी शाहपुर गांव (rakhi shahpur village hisar haryana) का रहने वाला था, लेकिन वो दूसरे पास के गांव राखी खास की टीम के लिए खेलते था.
राखी शाहपुर यानी अंकित के गांव के पहलवान अंकित से रंजिश रखते थे. वो हमेशा कहते थे कि अंकित अपने गांव की टीम में खेलने की जगह दूसरे गांव की टीम की तरफ से क्यों खेलता है. इसी बात से नाराज राखी शाहपुर गांव के पहलवानों ने अंकित के साथ जमकर मारपीट की. आरोपियों ने अंकित के सिर में ईंट से वार (kabaddi player murdered in hisar) किया. जिसकी वजह से अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अंकित को अस्पताल में भर्ती करवाया.
पिछले 15 दिन से अंकित कोमा में था. सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. नारनौंद पुलिस थाना को दिए गए बयान में अंकित के पिता सुरेश ने बताया कि अंकित अपने चचेरे भाई कृष्ण के साथ ही गांव के गवर्नमेंट स्कूल में खेलने गया था. वहां पर पहले से ही मौजूद कई युवकों ने उस पर ये कहते हुए हमला कर दिया कि तुम गांव की टीम में खेलने की बजाय दूसरे गांव की टीम में खेलते हो. इसलिए आज हम तुझे मजा चखाते हैं.
वहां मौजूद विकास, सचिन, मोहित, योगेश और आशीष के साथ कई बच्चों ने अंकित पर लात घूंसों और ईंट से वार किया. झगड़े के सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने अंकित को बचाया और परिजनों को सूचना देकर अंकित को इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. इस मामले में नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपी विकास, मोहित, आशीष, योगेश, सचिन समेत करीब 12 खिलाड़ियों पर मामला दर्ज किया है. जांच अधिकारी मोहन पाल ने बताया कि अंकित की मौत के बाद अब इस मामले में धारा 302 को भी जोड़ दिया गया है. हत्या के इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP