हिसार: कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा सरकार की गठबंधन पार्टी जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग ने सरकार को बड़ा झटका दिया है. बरवाला से जेजेपी के विधायक ने सरकार द्वारा उन्हें दिया गया आवास बोर्ड के चेयरमैन का पद स्वीकार करने से मना कर दिया है. इस बात की घोषणा उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
हालांकि इस मौके पर उन्होंने ये भी कहा कि वो सरकार से नाराज नहीं है. बस कृषि कानूनों के विरोध में खड़े हैं. जब तक सरकार किसानों के हितों के हिसाब से कृषि कानूनों में फेरबदल नहीं करती, तब तक वो ऐसे किसी पद को स्वीकार नहीं करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या बरौदा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी उनकी ड्यूटी लगाए या ना लगाए वो प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा कि वो बरोदा क्षेत्र में राज्य में किए गए विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगेगे. साथ ही उन्होंने ये बात भी कही कि वो आज भी कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसानों के साथ खड़े हैं और अपने बयान पर कायम रहेंगे. इसके लिए चाहे कोई भी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े.
ये भी पढे़ं:बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त से खास बातचीत