हिसार: इंटरनेशनल बॉक्सर और भीम अवार्डी बॉक्सर स्वीटी बूरा आज शादी के बंधन में बंधने जा रही (International boxer Sweety Boora Ki Shadi) है. स्वीटी की शादी भारतीय कबड्डी टीम के स्टार खिलाड़ी रोहतक के दीपक हुड्डा के साथ हो रही है. दीपक भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान हैं. शादी हिसार के साउथ बायपास पर स्थित एक रिसोर्ट में होगी जहां 7 जुलाई शाम को दीपक हुड्डा बारात लेकर पहुंचेगे.
एक साल तक डेट के बाद दीपक ने किया था प्रपोज- शादी के पहले घर मे तमाम हरियाणावी रीति- रिवाज रस्में अदा की जा रही है. मेहंदी की रस्म के दौरान स्वीटी बॉक्सर ने बताया दीपक से उनकी लव मैरिज हो रही (Sweety Boora Love Marriage Deepak Hooda) है. उनकी पहली मुलाकात 2015 में रोहतक के खेल समारोह में हुई थी. उनका व्यवहार और खेल देखकर मैं भी उन्हें पसंद करने लगी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और करीब एक साल की जान पहचान के बाद एक दिन दीपक ने शादी के लिए प्रपोज किया.
शुरू में परिवार वाले कर रहे थे शादी से इंकार- दीपक से शादी के बारे में परिवार सदस्यों ने शुरू में तो थोड़ी आनाकानी की थी लेकिन बाद में सब मान गए थे. स्वीटी बूरा ने बताया कि 2015 में ही हमने शादी करने का तय कर लिया था. उस समय दीपक कम चर्चित थे लेकिन मेरा नाम बहुत ज्यादा था तो घरवाले इसको लेकर शुरू में एतराज कर रहे थे लेकिन बाद में सब राजी हो गए. 2015 से अब हम 7 साल तक इंतजार इसलिए कर रहे थे कि हम दोनों प्लेयर है और हमारा गेम प्रभावित न हो और खुद को इम्प्रूव कर सकें.
स्वीटी ने कहा कि मैं चाहती हूँ कि वह अलग एशियन गेम में इंडिया के लिए गोल्ड लेकर आए. उन्होने कहा कि हम दोनों खिलाड़ी है तो समय की बहुत समस्या रहती है. अभी भी चीन में होने वाले एशियन गेम (Asian Games China) स्थगित होने की वजह से उन्हें 20 - 25 दिन का समय मिला है. वरना सीधे 2 साल बाद समय मिलता इसलिए वह जल्दी जल्दी में शादी कर रहे हैं.