ETV Bharat / state

' जमीनी विवाद में बच्ची पर सगे चाचा-चाची ने ढाए जुल्म, काटना पड़ सकता है हाथ'

लड़की की मां ने बताया वह गरीब है. चंदा मांग कर अपनी बच्ची का इलाज करवा रही है. उन्होंने बताया कि लड़की का हाथ काटना भी पड़ सकता है.

in hisar an Uncle-aunt has tortured the child in the property dispute, may have to chop hands
जमीनी विवाद में बच्ची पर सगे चाचा-चाची ने ढाए जुल्म
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 7:15 PM IST

हिसार: जिले में एक बार फिर से बेहरहमी की हद पार कर दी गई. एक ऐसी अमानवीय और शर्मानाक घटना को अंजाम दिया गया है, कि किसी पत्थर दिल इंसान की भी रूह कांप जाए. आरोप है कि एक 11 साल की बच्ची को बार-बार करंट के झटके दिए गए. बच्ची को इतनी बुरी तरह से टॉर्चर किया गया कि बच्ची का एक हाथ, दूसरे हाथ काटना पड़ सकता है.

ये घटना हिसार के बरवाला के खरकडा गांव में पहली बार घटना सामाने आई है. आरोप है कि जिस समय यह घटना हुई. उस समय लडकी की मां बाहर गई हुई थी. लडकी का सगा भाई, चचेरे भाई और चाचा-चाची ने बुरी तरह से मारा था. पिटाई की वजह से वो बेहोश हो चुकी थी. मां घर लौटी तो उसने अपनी आप बीती घटना मां को बताई.

बच्ची ने अपने चाचा-चाची पर लगाए संगीन आरोप, देखिए वीडियो

निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

फिलहाल बच्ची को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. लड़की की मां ने बताया वह गरीब है. चंदा मांग कर अपनी बच्ची का इलाज करवा रही है. उन्होंने बताया कि लड़की का हाथ काटना भी पड़ सकता है फिर भी बच्ची अभी चिकित्सकों की तरफ से इलाज चल रहा है.

बच्ची की मां कि मांग है की पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द आरोरियों को गिरफ्तार करे. बरवाला के डीएसपी रोहताश कुमार ने बताया कि आरोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मां के बयान पर लड़की के दादा, चाचा-चाची और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए: सुरजेवाला का सीएम से सवाल: क्या रजिस्ट्री घोटाले को भी ठंडे बस्ते में डाला जाएगा?

हिसार: जिले में एक बार फिर से बेहरहमी की हद पार कर दी गई. एक ऐसी अमानवीय और शर्मानाक घटना को अंजाम दिया गया है, कि किसी पत्थर दिल इंसान की भी रूह कांप जाए. आरोप है कि एक 11 साल की बच्ची को बार-बार करंट के झटके दिए गए. बच्ची को इतनी बुरी तरह से टॉर्चर किया गया कि बच्ची का एक हाथ, दूसरे हाथ काटना पड़ सकता है.

ये घटना हिसार के बरवाला के खरकडा गांव में पहली बार घटना सामाने आई है. आरोप है कि जिस समय यह घटना हुई. उस समय लडकी की मां बाहर गई हुई थी. लडकी का सगा भाई, चचेरे भाई और चाचा-चाची ने बुरी तरह से मारा था. पिटाई की वजह से वो बेहोश हो चुकी थी. मां घर लौटी तो उसने अपनी आप बीती घटना मां को बताई.

बच्ची ने अपने चाचा-चाची पर लगाए संगीन आरोप, देखिए वीडियो

निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

फिलहाल बच्ची को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. लड़की की मां ने बताया वह गरीब है. चंदा मांग कर अपनी बच्ची का इलाज करवा रही है. उन्होंने बताया कि लड़की का हाथ काटना भी पड़ सकता है फिर भी बच्ची अभी चिकित्सकों की तरफ से इलाज चल रहा है.

बच्ची की मां कि मांग है की पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द आरोरियों को गिरफ्तार करे. बरवाला के डीएसपी रोहताश कुमार ने बताया कि आरोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मां के बयान पर लड़की के दादा, चाचा-चाची और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए: सुरजेवाला का सीएम से सवाल: क्या रजिस्ट्री घोटाले को भी ठंडे बस्ते में डाला जाएगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.