हिसार: हांसी के मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है. बाजार में आने-जाने वाले राहगीरों को अतिक्रमण के चलते ट्रैफिक के जाम का सामना भी करना पड़ता है. जिसके कारण यहां कई बार दुर्घटना भी घट चुकी हैं. जिले के भगत सिंह मार्किट में कई कोचिंग सेन्टर और स्कूल भी हैं. जहां हर रोज बच्चों को अतिक्रमण के चलते रोड पार करने में मुश्किल झेलनी पड़ती है.
बाजार में अतिक्रमण, जाम, गंदगी और तार के जाल सहित कई समस्याएं हैं. इन समस्याओं से जनप्रतिनिधि हों या फिर सरकारी विभागों के अधिकारी, सभी वाकिफ हैं. इसके बाद भी समस्या कम नहीं होती. दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है. इस कारण बाजार में ज्यादातर समय जाम लगा रहता है. जिससे आने-जाने लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा
नगर परिषद प्रशासन के अधिकारियों को इन सारी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई है. लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई. इस बारे में नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि रिंकू सैनी ने बताया कि जल्द ही नगर परिषद ने अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा.
साथ ही रोड पर रखे दुकानदारों का सामान भी जब्त किया जाएगा. प्रतिनिधि रिंकू सैनी ने कहा कि शहर की गंदगी को ध्यान में रखते हुए शहर को साफ सुथरा भी किया जाएगा, जिससे बीमारियों का खतरा ना बने.
ये भी पढे़- सिरसा: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रशासन की साइकिल यात्रा