हिसार: वर्तमान समय मे गुस्से पर कंट्रोल न कर पाना आम बात हो गयी है. शहर में गुस्से के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हांसी के साथ लगते गांव सिसाय में रात का खाना खाते समय आपस में हुई कहासुनी के बाद एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर में हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी.
पत्नी के सिर पर मारा हथौड़ा
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति सिसाय कालीरावण गांव निवासी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नवीन को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. थाना प्रभारी कश्मीरी लाल ने बताया कि आरोपी नवीन ट्रक चालक है और उसके दो लड़के व एक लड़की हैं. उन्होंने बताया कि रविवार रात को नवीन सिसाय गांव में स्थित अपने घर में खाना खा रहा था.
मामूली कहासुनी पर की हत्या
इसी दौरान नवीन की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर नवीन ने कमरे में रखा हथौड़ा उठाया और अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया. हथौड़ा लगने से ज्योति लहुलूहान हो गई. पुलिस ने सोमवार को मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- कुंडली पुलिस पर शरारती तत्वों ने किया हमला, SHO समेत कई पुलिसकर्मी घायल
आरोपी पति गिरफ्तार
एसएचओ कश्मीरी लाल ने बताया कि मृतका की मां ने आरोपी नवीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि नवीन से पूछताछ जारी है और अपनी पत्नी की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.