ETV Bharat / state

हरियाणा में देर रात आगऔर तूफान का तांडव, किसी का जला आशियाना तो कहीं राख हुई फसलें - Fire in many districts of Haryana

हरियाणा में बेमौसम तूफान और आंधी ने सोमवार की रात जमकर तबाही मचाई. आंधी और तूफान के चलते प्रदेश के कई जिलों से आगजनी की घटनाएं सामने आई है. इस आगजनी में किसी ने अपना आशियाना खो दिया तो किसी की खड़ी फसल जलकर राख हो गई.

Hurricane And Storm Caused Havoc In Haryana
हरियाणा: आफत की आंधी ने खूब मचाई तबाही, कई जगह लगी आग, किसी का जला आशियाना तो कहीं राख हुई फसलें
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 2:26 PM IST

हिसार: हरियाणा में सोमवार देर शाम मौसम ने एक बार फिर करवट ली. मौसम बदलते ही तेज आंधी का सिलिसिला शुरू हो गया. मौसम में यह बदलाव प्रदेश में किसानों के लिए बड़ी आफत बनकर आया. तेज आंधी की वजह से हिसार, फतेहाबाद, झज्जर, पानीपत, सोनीपत और रोहतक जिलों के कई गांव में आग लगने की घटनाएं सामने आई है. तेज हवाओं की वजह से आग कई किलोमीटर तक फैल गई. कहीं-कहीं भीषण आग से हालात ऐसे हो गए कि फायर ब्रिगेड की टीम भी काबू पाने में असफल रही.

आग लगने की वजह से हिसार के बनभौरी छान और आस- पास के कई गांवों के खेतों में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. छान गांव में तो आग गांव तक पहुंच गई और भूसे के एक दर्जन से ज्यादा ढेर जल गए. वहीं फतेहाबाद के टोहाना और जींद जिले के नरवाना के आस-पास के गांव में भी करीब 3 किलोमीटर तक आग फैल गई. बताया जा रहा है कि यह आग पारता, पृथला और भीमे वाला गांव के आस-पास से शुरू हुई थी.

पानीपत और झज्जर जिले में भी आग की ऐसी ही कई घटनाएं हुई है. जिनमें किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. पानीपत में नगला पार गांव और आस-पास के गांवों में गन्ने की कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई. यहां गेहूं की फसल के अवशेष में आग लगने से और तेज हवा की वजह से आग कई किलोमीटर तक फैल गई. जिसे बुझा पाना फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के लिए नामुमकिन सा हो गया.

Hurricane And Storm Caused Havoc In Haryana
पानीपत में कई एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें-पानीपत: देर रात आए तूफान में लगी आग ने मचाया तांडव, जलकर राख हुई 5 गांवों की गन्ने की फसल

साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरूग्राम के मानेसर में भी सेक्टर 6 के पास करीब 30-35 एकड़ में फैले स्क्रैप के ढेर और झुग्गियों में भयानक आग लग गई. जिसे देर रात बुझा लिया गया है. हालांकि इसे बुझाने के लिए दिल्ली और रेवाड़ी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवानी पड़ी. दुखद बात यह रही कि इस हादसे में एक महिला की मौत और 6 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. जबकि कईयों के आशियानें भी इस आग में जलकर राख हो गए.

Hurricane And Storm Caused Havoc In Haryana
सोनीपत में आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

वहीं आग के अलावा बात की जाए तो इस समय हुई बूंदाबांदी की वजह से किसानों द्वारा बोई गई नरमा कपास की फसल को भी नुकसान हुआ है. इस समय जिन किसानों ने ताजा बुआई की थी. उनकी फसल बर्बाद हो गई है. अब उन्हें दोबारा बुआई करनी पड़ेगी. मौसम विभाग की तरफ से तेज आंधी व धूल भरी हवाएं चलने को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि 28 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसकी वजह से आने वाले समय में दिन के तापमान में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: मानेसर में लगी भयंकर आग में कई झुग्गियां जलकर राख, एक महिला की मौत, कई घायल

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: हरियाणा में सोमवार देर शाम मौसम ने एक बार फिर करवट ली. मौसम बदलते ही तेज आंधी का सिलिसिला शुरू हो गया. मौसम में यह बदलाव प्रदेश में किसानों के लिए बड़ी आफत बनकर आया. तेज आंधी की वजह से हिसार, फतेहाबाद, झज्जर, पानीपत, सोनीपत और रोहतक जिलों के कई गांव में आग लगने की घटनाएं सामने आई है. तेज हवाओं की वजह से आग कई किलोमीटर तक फैल गई. कहीं-कहीं भीषण आग से हालात ऐसे हो गए कि फायर ब्रिगेड की टीम भी काबू पाने में असफल रही.

आग लगने की वजह से हिसार के बनभौरी छान और आस- पास के कई गांवों के खेतों में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. छान गांव में तो आग गांव तक पहुंच गई और भूसे के एक दर्जन से ज्यादा ढेर जल गए. वहीं फतेहाबाद के टोहाना और जींद जिले के नरवाना के आस-पास के गांव में भी करीब 3 किलोमीटर तक आग फैल गई. बताया जा रहा है कि यह आग पारता, पृथला और भीमे वाला गांव के आस-पास से शुरू हुई थी.

पानीपत और झज्जर जिले में भी आग की ऐसी ही कई घटनाएं हुई है. जिनमें किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. पानीपत में नगला पार गांव और आस-पास के गांवों में गन्ने की कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई. यहां गेहूं की फसल के अवशेष में आग लगने से और तेज हवा की वजह से आग कई किलोमीटर तक फैल गई. जिसे बुझा पाना फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के लिए नामुमकिन सा हो गया.

Hurricane And Storm Caused Havoc In Haryana
पानीपत में कई एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें-पानीपत: देर रात आए तूफान में लगी आग ने मचाया तांडव, जलकर राख हुई 5 गांवों की गन्ने की फसल

साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरूग्राम के मानेसर में भी सेक्टर 6 के पास करीब 30-35 एकड़ में फैले स्क्रैप के ढेर और झुग्गियों में भयानक आग लग गई. जिसे देर रात बुझा लिया गया है. हालांकि इसे बुझाने के लिए दिल्ली और रेवाड़ी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवानी पड़ी. दुखद बात यह रही कि इस हादसे में एक महिला की मौत और 6 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. जबकि कईयों के आशियानें भी इस आग में जलकर राख हो गए.

Hurricane And Storm Caused Havoc In Haryana
सोनीपत में आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

वहीं आग के अलावा बात की जाए तो इस समय हुई बूंदाबांदी की वजह से किसानों द्वारा बोई गई नरमा कपास की फसल को भी नुकसान हुआ है. इस समय जिन किसानों ने ताजा बुआई की थी. उनकी फसल बर्बाद हो गई है. अब उन्हें दोबारा बुआई करनी पड़ेगी. मौसम विभाग की तरफ से तेज आंधी व धूल भरी हवाएं चलने को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि 28 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसकी वजह से आने वाले समय में दिन के तापमान में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: मानेसर में लगी भयंकर आग में कई झुग्गियां जलकर राख, एक महिला की मौत, कई घायल

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 26, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.