हिसार: अखिल भारतीय किसान मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान आज सातवें दिन भी जारी रहा. मय्यड़ टोल प्लाजा पर आज किसान नेता सुबह सिंह बुरा व रामकिशन भगाना की अध्यक्षता में क्रमिक अनशन शुरू किया गया. सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व रघुवीर सिंह वकील ने युवा किसान नेता कुलदीप सिंह खरड़ मनोज राठी को माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बिठाया.
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि चारों टोल पर क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा. कल केंद्र सरकार से हुई बातचीत में असली मुद्दों पर बातचीत नहीं की गई. जब तक काले कानून वापस नहीं लिए जाते और किसान हितैषी न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून नहीं बन जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढे़ं- कानून वापस नहीं हुए तो संसद में हल चलेगा और बाजरे की खेती होगी- किसान
उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसान हितैषी बनना चाहती है तो 50 साल की आयु में प्रत्येक किसान को 10 हजार रुपये पेंशन और विधायक की तर्ज पर किसानों को बीमारी का इलाज हो सके ऐसा कानून बनाना चाहिए.
दूसरी ओर चौधरीवास टोल प्लाजा पर आज सातवें दिन भी टोल फ्री आंदोलन के तहत सैकड़ों किसानों ने पूरे दिन धरना दिया. चौधरीवास टोल प्लाजा पर पिछले 7 दिनों से टोल के रूप में एक भी पर्ची नहीं कटी. दिन-रात किसान टोल पर पहरा दे रहे हैं. किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार को चेताया कि आंदोलन की मुख्य मांग तीनों कृषि काले कानून तुरंत वापस लें.