ETV Bharat / state

हिसार में HTET उम्मीदवारों ने घंटों किया इंतजार, आई स्केनर और बायोमेट्रिक में गड़बड़ी - हिसार में एचटेट अभ्यार्थियों की भीड़

हिसार में एचटेट की बायोमेट्रिक अटेंडेंस (htet candidates attendance in hisar) लगवाने के लिए करीब 26000 उम्मीदवार पहुंचे. लेकिन अव्यवस्था के चलते पहले ही दिन भीड़ उमड़ पड़ी जिसकी वजह से पुलिस को भी बुलाना पड़ा.

htet candidates attendance in hisar
htet candidates attendance in hisar
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:40 PM IST

हिसार: शुक्रवार को करीब 26000 उम्मीदवार हिसार में एचटेट की बायोमेट्रिक अटेंडेंस (htet candidates attendance in hisar) लगवाने के लिए पहुंचे. लेकिन अव्यवस्था के चलते पहले ही दिन उमड़ी भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को भी बुलाना पड़ा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाते हुए उम्मीदवारों को लाइन में खड़ा किया. शाम 5 बजे तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाई जानी थी.

शाम 6 बजे तक भी 3700 उम्मीदवारों में से 2600 की ही अटेंडेंस लग पाई. अव्यवस्था देखते हुए एजेंसी ने 10 काउंटरों की व्यवस्था की. हिसार में हिसार के ही युवाओं की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाई जानी थी, लेकिन दूसरे जिलों के उम्मीदवारों को भी हिसार का ही एड्रेस दिया हुआ था. जिसके कारण भीड़ उम्मीद से ज्यादा उमड़ पड़ी. दूसरा कारण रहा बायोमेट्रिक और आई स्कैनर में गड़बड़ी.

ये भी पढ़ें- करनाल में गिरता लिंगानुपात चिंताजनक: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी झाड़ रहे पल्ला, छोटे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

आलम ये रहा कि अधिकतर परीक्षार्थी बिना अटेंडेंस लगाए परीक्षा में बैठ गए. एक उम्मीदवार ने बताया कि पहले बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ा और उसके बाद हस्ताक्षर के लिए. दूसरे उम्मीदवार ने बताया कि वो 1 बजे लाइन में खड़ा हुआ था, लेकिन शाम 5 बजे तक भी नंबर नहीं आया. बता दें कि हरियाणा भिवानी शिक्षा बोर्ड (haryana bhiwani board of education) ने परीक्षार्थियों को 16 और 17 दिसंबर को अटेंडेंस लगाने का समय दिया है.

हिसार: शुक्रवार को करीब 26000 उम्मीदवार हिसार में एचटेट की बायोमेट्रिक अटेंडेंस (htet candidates attendance in hisar) लगवाने के लिए पहुंचे. लेकिन अव्यवस्था के चलते पहले ही दिन उमड़ी भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को भी बुलाना पड़ा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाते हुए उम्मीदवारों को लाइन में खड़ा किया. शाम 5 बजे तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाई जानी थी.

शाम 6 बजे तक भी 3700 उम्मीदवारों में से 2600 की ही अटेंडेंस लग पाई. अव्यवस्था देखते हुए एजेंसी ने 10 काउंटरों की व्यवस्था की. हिसार में हिसार के ही युवाओं की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाई जानी थी, लेकिन दूसरे जिलों के उम्मीदवारों को भी हिसार का ही एड्रेस दिया हुआ था. जिसके कारण भीड़ उम्मीद से ज्यादा उमड़ पड़ी. दूसरा कारण रहा बायोमेट्रिक और आई स्कैनर में गड़बड़ी.

ये भी पढ़ें- करनाल में गिरता लिंगानुपात चिंताजनक: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी झाड़ रहे पल्ला, छोटे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

आलम ये रहा कि अधिकतर परीक्षार्थी बिना अटेंडेंस लगाए परीक्षा में बैठ गए. एक उम्मीदवार ने बताया कि पहले बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ा और उसके बाद हस्ताक्षर के लिए. दूसरे उम्मीदवार ने बताया कि वो 1 बजे लाइन में खड़ा हुआ था, लेकिन शाम 5 बजे तक भी नंबर नहीं आया. बता दें कि हरियाणा भिवानी शिक्षा बोर्ड (haryana bhiwani board of education) ने परीक्षार्थियों को 16 और 17 दिसंबर को अटेंडेंस लगाने का समय दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.