ETV Bharat / state

हिसार में करीब 3 हजार परिवारों तक पहुंचाया जा रहा राशन - corona virus case in hisar

हिसार में करीब 3 हजार घरों की पहचान करके राहत सामग्री भेजने का काम किया जा रहा है. सभी जरूरतमंद परिवारों को 1 सप्ताह का राशन दिया जाएगा. ये राशन तीन बार जरूरतमंद परिवारों के पास पहुंचाया जाएगा.

house-to-house rations are being distributed to the need in hisar
हिसार में करीब 3 हजार परिवारों को वितरित की जाएगी राहत सामग्री
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:11 PM IST

हिसार: सामाजिक संगठनों की मदद से प्रशासन ने गरीब और जरूरतमंदों के घर-घर तक राशन पहुंचाने का अभियान शुरू किया है. नगर निगम कमिश्नर जयकिशन अभीर, मेयर गौतम सरदाना और एसई रामजीलाल की देखरेख में ये अभियान चल रहा है. नागोरी गेट स्थित श्री सनातन धर्म हनुमान मंदिर में एचकेएसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को राहत कार्य का केन्द्र बनाया गया है.

यहां विभिन्न राशन सामग्री का एक पैकेट तैयार करके गरीबों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है. एक पैकेट में एक परिवार के एक सप्ताह का राशन दिया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा भारती प्रकल्प के सहयोग से इस राहत कार्य में बहुत से स्वयंसेवक लगे हुए हैं. लोगों तक घर-घर राशन पहुंचाने के काम का जायजा बीजेपी विधायक कमल गुप्ता ने लिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

हिसार में करीब 3 हजार परिवारों को वितरित की जाएगी राहत सामग्री

विधायक कमल गुप्ता ने 51 हजार और बीजेपी नेता सुजीत कुमार ने 21 हजार रुपये निजी कोष से इस राहत कार्य में दान देने की घोषणा की. बीजेपी विधायक कमल गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि सामाजिक संगठन प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों की पूरी मदद कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से आगे आकर दान करने और स्वयंसेवा करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा का हरियाणावासियों को संदेश, कहा- रांडे बने मत हांडो, घर में रहो

हिसार शहर में ढाई से तीन हजार के बीच ऐसे परिवारों की पहचान की गई है, जिनके पास ये राशन पहुंचाया जाएगा. सभी जरूरतमंद परिवारों को 1 सप्ताह का राशन पहुंचाने के लिए लगभग 10 लाख रुपये का खर्च आएगा और सभी परिवारों के पास तीन बार ये राशन पहुंचाया जाएगा. इस प्रकार इस पूरे राहत कार्य में 30 लाख से अधिक रुपये खर्च होने का अनुमान है.

हिसार: सामाजिक संगठनों की मदद से प्रशासन ने गरीब और जरूरतमंदों के घर-घर तक राशन पहुंचाने का अभियान शुरू किया है. नगर निगम कमिश्नर जयकिशन अभीर, मेयर गौतम सरदाना और एसई रामजीलाल की देखरेख में ये अभियान चल रहा है. नागोरी गेट स्थित श्री सनातन धर्म हनुमान मंदिर में एचकेएसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को राहत कार्य का केन्द्र बनाया गया है.

यहां विभिन्न राशन सामग्री का एक पैकेट तैयार करके गरीबों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है. एक पैकेट में एक परिवार के एक सप्ताह का राशन दिया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा भारती प्रकल्प के सहयोग से इस राहत कार्य में बहुत से स्वयंसेवक लगे हुए हैं. लोगों तक घर-घर राशन पहुंचाने के काम का जायजा बीजेपी विधायक कमल गुप्ता ने लिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

हिसार में करीब 3 हजार परिवारों को वितरित की जाएगी राहत सामग्री

विधायक कमल गुप्ता ने 51 हजार और बीजेपी नेता सुजीत कुमार ने 21 हजार रुपये निजी कोष से इस राहत कार्य में दान देने की घोषणा की. बीजेपी विधायक कमल गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि सामाजिक संगठन प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों की पूरी मदद कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से आगे आकर दान करने और स्वयंसेवा करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा का हरियाणावासियों को संदेश, कहा- रांडे बने मत हांडो, घर में रहो

हिसार शहर में ढाई से तीन हजार के बीच ऐसे परिवारों की पहचान की गई है, जिनके पास ये राशन पहुंचाया जाएगा. सभी जरूरतमंद परिवारों को 1 सप्ताह का राशन पहुंचाने के लिए लगभग 10 लाख रुपये का खर्च आएगा और सभी परिवारों के पास तीन बार ये राशन पहुंचाया जाएगा. इस प्रकार इस पूरे राहत कार्य में 30 लाख से अधिक रुपये खर्च होने का अनुमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.