हिसार: हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज 14 मई को हिसार का दौरा करेंगे. इस दौरान अनिल विज निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. जिस निजी अस्पताल का अनिल विज उद्घाटन करेंगे. उससे 200 मीटर दूरी पर ही हिसार सिविल अस्पताल है. माना जा रहा है कि अनिल विज निजी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद सिविल अस्पताल का निरीक्षण भी कर सकते हैं.
इसी वजह से सिविल अस्पताल प्रशासन आनन-फानन में अस्पताल को चमकाने में लगा है. शनिवार को हिसार सिविल अस्पताल के गेट मरम्मत कामों की वजह से बंद रखे गए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई चूक ना रह जाए, इसी के चलते हिसार सिविल अस्पताल के फर्श की मरम्मत करवाई गई. मरम्मत के चलते अस्पताल का मुख्य गेट शनिवार को बंद रखा गया. वाहनों के लिए अस्पताल के पीछे का रास्ता खोला गया.
बता दें कि करीब चार महीने पहले अनिल विज ने हिसार में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की थी. इस बैठक में अनिल विज ने मुलाना सीएचसी में ड्यूटी के समय गैरहाजिर होने के चलते 4 कर्मचारियों को ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया था. वहीं उन्होंने दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया है. जिसके बाद एक अधिकारी ने कोर्ट में याचिका लगाई, जिस पर अभी सुनवाई चल रही है.
वहीं दूसरे अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था. बता दें कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को गब्बर के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वो काम को लेकर काफी सख्त हैं. कई बार वो सरकारी अस्पतालों और पुलिस थानों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं. खामियां पाए जाने पर विज तुरंत एक्शन लेते हैं. इसलिए उनके दौरे भर से सरकारी विभागों में हड़कंप मच जाता है. वो अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त करने लगते हैं.