ETV Bharat / state

राज्य के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75% रोजगार देना ऐतिहासिक निर्णय- राज्य मंत्री अनूप धानक - राज्य मंत्री अनूप धानक प्राइवेट सेक्टर 75 फीसदी आरक्षण

हरियाणा में प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण देने के बिल को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. इस बिल को राज्य मंत्री अनूप धानक ने ऐतिहासिक बताया है.

Minister of State Anoop Dhanak Private Sector 75 percent reservation latest news
राज्य मंत्री अनूप धानक प्राइवेट सेक्टर 75 फीसदी आरक्षण लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:51 AM IST

हिसार: हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित कर भाजपा-जजपा सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

सरकार के इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताते हुए अनूप धानक ने कहा कि इससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी. हरियाणा तेज गति से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: निजी सेक्टर में 75 फीसदी आरक्षण पर दीपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज, कहा- JJP ने युवाओं को धोखा दिया
राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार द्वारा जब राज्य के युवाओं को हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार देने की कार्य योजना बनाई जा रही थी. तब विपक्षी दल लगातार बयानबाजी करने में लगे थे. लेकिन राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा इस बिल को मंजूरी देते ही सरकार की सोच सार्थक हो गई.

सरकार के इस निर्णय से अब प्रदेश की हर कंपनी,सोसायटी,ट्रस्ट आदि व्यवसायों में हरियाणा के युवाओं का रोजगार के लिए 75 प्रतिशत अधिकार होगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बढ़ती बेरोजगारी पर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल

राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य के बेरोजगार युवाओं की परेशानी समझते हुए एक बड़ी सौगात दी है. सरकार ने चुनावों में किए गए अपने वादों को निभाया है.

राज्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र की नौकरियों के लिए प्रदेश के युवाओं को दक्ष बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेक पहल की गईं. अनेक संस्थानों और कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों के लिए दक्ष बनाया गया. सरकार के इस निर्णय से निजी क्षेत्र के संस्थानों को भी राज्य में कुशल श्रम शक्ति मिलेगी.

हिसार: हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित कर भाजपा-जजपा सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

सरकार के इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताते हुए अनूप धानक ने कहा कि इससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी. हरियाणा तेज गति से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: निजी सेक्टर में 75 फीसदी आरक्षण पर दीपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज, कहा- JJP ने युवाओं को धोखा दिया
राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार द्वारा जब राज्य के युवाओं को हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार देने की कार्य योजना बनाई जा रही थी. तब विपक्षी दल लगातार बयानबाजी करने में लगे थे. लेकिन राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा इस बिल को मंजूरी देते ही सरकार की सोच सार्थक हो गई.

सरकार के इस निर्णय से अब प्रदेश की हर कंपनी,सोसायटी,ट्रस्ट आदि व्यवसायों में हरियाणा के युवाओं का रोजगार के लिए 75 प्रतिशत अधिकार होगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बढ़ती बेरोजगारी पर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल

राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य के बेरोजगार युवाओं की परेशानी समझते हुए एक बड़ी सौगात दी है. सरकार ने चुनावों में किए गए अपने वादों को निभाया है.

राज्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र की नौकरियों के लिए प्रदेश के युवाओं को दक्ष बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेक पहल की गईं. अनेक संस्थानों और कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों के लिए दक्ष बनाया गया. सरकार के इस निर्णय से निजी क्षेत्र के संस्थानों को भी राज्य में कुशल श्रम शक्ति मिलेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.