हिसार: जिले में पूर्वी हवाएं चलने के साथ मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. इन हवाओं के चलते रात्रि के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. हिसार में रात्रि तापमान 10 डिग्री से घटकर 7.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. हालांकि दिन का तापमान प्रदेश के तापमान के आसपास ही चल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक जिले में ये स्थिति अधिक दिनों तक नहीं रहेगी. मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण आ रहा है. अब शीतलहर के साथ बदलाव भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में बारिश होने के बाद मौसम ने ली करवट, छाई रही धुंध
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को उत्तरी हरियाणा में कहीं-कहीं तेज हवा व गरज चमक के सात हल्की बारिश हो सकती है. राज्य में पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में आंशिक बदलाव व कुछ स्थानों पर हवा के साथ-साथ छिटपुट बूंदाबादी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 जनवरी के बाद राज्य में फिर से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि के तापमान में गिरावट और सुबह के समय धुंध आने की संभावना है.