ETV Bharat / state

हरियाणा में कोहरे का सितम! जीरो हुई विजिबिलिटी, हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली रोडवेज की बस सेवा ठप - Visibility reduced in Haryana

हरियाणा मे धुंध के प्रंचड (fog in haryana) रुप से प्रशान की चिंताएं बढ़ने लगी है. हादसों से बचने के लिए हिसार में यातायात प्रबंधकों ने आदेश जारी किए हैं. आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं हिसार से चंडीगढ़ जाने (Hisar to Chandigarh Roadways closed) वाली रोडवेज की सेवा भी अस्थाई रूप से बंद की गई है.

Hisar to Chandigarh Roadways closed
हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली रोडवेज बस सेवा बंद
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:34 PM IST

हिसार: हरियाणा में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में विजिबिलिटी में कमी दर्ज की जा रही है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही पर भी असर (Hisar to Chandigarh Roadways closed) पड़ता दिखाई दे रहा है. धुंध की सफेद चादर ने वाहन चालकों की भी मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं, आए दिन हरियाणा से हादसों की खबर भी सामने आ रही है. ऐसे में हिसार में भी कई बसों के रूट बंद कर दिए गए हैं.

बढ़ती धुंध के कारण हिसार से चंडीगढ़ रूट की (Hisar to Chandigarh Roadways closed) बस सेवा अस्थाई समय के लिए बंद कर दी गई है. अब शुक्रवार से यह सेवा नहीं मिलेगी. जिस कारण यात्रियों को निजी बसों में ज्यादा पैसे चूका कर सफर करना पड़ेगा. बसों पर फोकस लाइटें, आईकैट ट्रायंगल और पीले रंग के रिफ्लेक्टर चारों तरफ लगाए जाएंगे.

हिसार के कार्यकारी यातायात प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि हादसों से बचने के लिए हिसार डिपो के चालक-परिचालकों को रोडवेज बस की स्पीड धीमी रखने के भी सख्त आदेश दिए गए हैं. आपको बता दें कि शहर में रात के समय (Visibility reduced in Haryana) विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही चालक को ये भी छूट दी गई है कि अगर धुंध के कारण रास्ता नहीं दिखाई देता तो चालक अपने मन मुताबिक बीच रास्ते में ब्रेक लगा सकता है. ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से बचा जा सके.

हिसार डिपो के जीएम व टीएम ने आदेश जारी किए हैं और चालकों को सख्त चेतावनी भी दी गई है कि अगर नियमों की अवहेलना होती है तो संबंधित चालक-परिचालक पर कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ बस के फ्रंट पर लगेंगी पीले रंग की फोकस लाइटें लगानी जरुरी है. हिसार डिपो के टीएम ने आदेश जारी किए हैं कि हर रोडवेज बस के फ्रंट पर पीले रंग की फोकस लाइटें लगाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड और कोहरे की दोहरी मार, इस जिले में सबसे कम 4 डिग्री पहुंचा तापमान

साथ ही बस के पीछे रेड आईकैट ट्रेंगल रिफ्लेक्टर लगाने के भी आदेश जारी किए हैं ताकि धुंध के चलते लाइट फोकस के दौरान चमकें, जिससे सामने वाले वाहन चालक भी सचेत रह सकें. इसके अलावा बस के किनारों पर पीले रंग के रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ इस असुविधा के कारण रोजाना रात के समय 100 से अधिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ पीजीआई में लोगों का अंगदान 110 जिंदगियों के लिए बना जीवनदान

हिसार: हरियाणा में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में विजिबिलिटी में कमी दर्ज की जा रही है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही पर भी असर (Hisar to Chandigarh Roadways closed) पड़ता दिखाई दे रहा है. धुंध की सफेद चादर ने वाहन चालकों की भी मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं, आए दिन हरियाणा से हादसों की खबर भी सामने आ रही है. ऐसे में हिसार में भी कई बसों के रूट बंद कर दिए गए हैं.

बढ़ती धुंध के कारण हिसार से चंडीगढ़ रूट की (Hisar to Chandigarh Roadways closed) बस सेवा अस्थाई समय के लिए बंद कर दी गई है. अब शुक्रवार से यह सेवा नहीं मिलेगी. जिस कारण यात्रियों को निजी बसों में ज्यादा पैसे चूका कर सफर करना पड़ेगा. बसों पर फोकस लाइटें, आईकैट ट्रायंगल और पीले रंग के रिफ्लेक्टर चारों तरफ लगाए जाएंगे.

हिसार के कार्यकारी यातायात प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि हादसों से बचने के लिए हिसार डिपो के चालक-परिचालकों को रोडवेज बस की स्पीड धीमी रखने के भी सख्त आदेश दिए गए हैं. आपको बता दें कि शहर में रात के समय (Visibility reduced in Haryana) विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही चालक को ये भी छूट दी गई है कि अगर धुंध के कारण रास्ता नहीं दिखाई देता तो चालक अपने मन मुताबिक बीच रास्ते में ब्रेक लगा सकता है. ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से बचा जा सके.

हिसार डिपो के जीएम व टीएम ने आदेश जारी किए हैं और चालकों को सख्त चेतावनी भी दी गई है कि अगर नियमों की अवहेलना होती है तो संबंधित चालक-परिचालक पर कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ बस के फ्रंट पर लगेंगी पीले रंग की फोकस लाइटें लगानी जरुरी है. हिसार डिपो के टीएम ने आदेश जारी किए हैं कि हर रोडवेज बस के फ्रंट पर पीले रंग की फोकस लाइटें लगाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड और कोहरे की दोहरी मार, इस जिले में सबसे कम 4 डिग्री पहुंचा तापमान

साथ ही बस के पीछे रेड आईकैट ट्रेंगल रिफ्लेक्टर लगाने के भी आदेश जारी किए हैं ताकि धुंध के चलते लाइट फोकस के दौरान चमकें, जिससे सामने वाले वाहन चालक भी सचेत रह सकें. इसके अलावा बस के किनारों पर पीले रंग के रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ इस असुविधा के कारण रोजाना रात के समय 100 से अधिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ पीजीआई में लोगों का अंगदान 110 जिंदगियों के लिए बना जीवनदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.