हिसार: जिले में कोरोना का कहर थमने के नाम नहीं ले रहा है. गांवों में भी कोरोना पैर पसारने लगा है. इसी के चलते गांवों में कोरोना सैंपलिंग के लिए गठित की गई टीमों ने कोरोना सैंपलिंग का कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया है.
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि नागरिक अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अग्रोहा, निजी अस्पतालों तथा लैब के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर उपमंडल अस्पताल और सभी सीएचसी-पीएचसी पर सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है.
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा हांसी उपमंडल के नागरिक अस्पताल में 187 तथा आदमपुर में 145 लोगों के सैंपल लिए गए. इसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारनौंद में 247, सिसाय में 54,सीसवाल में 277,आर्यनगर में 211, मंगाली में 439,बरवाला में 193, सोरखी में 136, तथा उकलाना में 248 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 2-18 वर्ष की आयु वालों पर होगा ट्रायल, मिली मंजूरी
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि सैंपलिंग के बाद रिपोर्ट आने तक लोगों को अपने घरों में आइसोलेट रहने को कहा जा रहा है. जिससे संक्रमण फैलने की संभावनाएं कम हों. इसके अलावा गांवों के स्तर पर गठित कमेटियां कोरोना आशंकित लोगों के रैपिड एन्टीजन टेस्ट कर रही हैं. टेस्ट करने के साथ-साथ ग्राम वासियों को कोरोना से बचाव के सभी उपाय बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी गांवों से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: कोरोना योद्धा इंस्पेक्टर जसबीर सिंह का निधन, डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि