ETV Bharat / state

हिसार: लॉकडाउन में शटर डाउन कर जूते बेच रहा था दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 12, 2021, 8:44 AM IST

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा में लॉकडाउन लगाया गया है. हिसार में एक दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शटर नीचे करके जूते बेच रहा था. पुलिस ने छापा मारकर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.

Hisar: shopkeeper selling shoes in lockdown, police arrested
हिसार:लॉकडाउन में शटर डाउन कर जूते बेच रहा था दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिसार: जिले में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि हिसार सहित पूरे प्रदेश में कोरोना बेकाबू है और जिले में लॉकडाउन लागू है. लेकिन कुछ लोग पुलिस को चकमा देते हुए अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं. हांसी में कुछ दुकानदार ग्राहकों को दुकानों के अंदर बैठाकर शटर नीचे करके धड़ल्ले से सामान बेच रहे हैं. इसके अलावा कई स्थानों पर लोग मंडली बनाकर ताश खेलते हैं.

बता दें कि एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़सी गेट के पास एक जूतों के शोरूम पर कार्रवाई करते हुए ग्राहकों को सामान बेचने के दौरान दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ लिया है. बता दें कि पकड़े जाने पर दुकानदार पुलिस के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा. लेकिन पुलिस ने दुकानदार की एक ना सुनी और आरोपी दुकानदार को पुलिस थाने ले गई. दुकानदार के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

लॉकडाउन में शटर डाउन कर जूते बेच रहा था दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:'कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर हमारे चालान कटते हैं तो नेताओं के क्यों नहीं'

बता दें कि दुकानदारों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अलग ही तरीका निकाल लिया है. ग्राहकों को दुकानों के अंदर बैठाकर शटर डाउन कर लिया जाता है और सामान बेचकर ग्राहकों को चुपके से निकाल दिया जाता है. प्रशासन ऐसे कई दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज कर चुका है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमते 6 लोगों पर FIR

एसपी का कहना है कि जिले में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पूरे देश में कोरोना को लेकर स्थिति खराब होती जा रही है. अगर लोग इस प्रकार से नियम तोड़ेंगे तो कैसे कोरोना संक्रमण रुकेगा. एसपी ने कहा कि पुलिस पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन तोड़ने वालों से निपटेगी.

हिसार: जिले में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि हिसार सहित पूरे प्रदेश में कोरोना बेकाबू है और जिले में लॉकडाउन लागू है. लेकिन कुछ लोग पुलिस को चकमा देते हुए अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं. हांसी में कुछ दुकानदार ग्राहकों को दुकानों के अंदर बैठाकर शटर नीचे करके धड़ल्ले से सामान बेच रहे हैं. इसके अलावा कई स्थानों पर लोग मंडली बनाकर ताश खेलते हैं.

बता दें कि एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़सी गेट के पास एक जूतों के शोरूम पर कार्रवाई करते हुए ग्राहकों को सामान बेचने के दौरान दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ लिया है. बता दें कि पकड़े जाने पर दुकानदार पुलिस के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा. लेकिन पुलिस ने दुकानदार की एक ना सुनी और आरोपी दुकानदार को पुलिस थाने ले गई. दुकानदार के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

लॉकडाउन में शटर डाउन कर जूते बेच रहा था दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:'कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर हमारे चालान कटते हैं तो नेताओं के क्यों नहीं'

बता दें कि दुकानदारों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अलग ही तरीका निकाल लिया है. ग्राहकों को दुकानों के अंदर बैठाकर शटर डाउन कर लिया जाता है और सामान बेचकर ग्राहकों को चुपके से निकाल दिया जाता है. प्रशासन ऐसे कई दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज कर चुका है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमते 6 लोगों पर FIR

एसपी का कहना है कि जिले में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पूरे देश में कोरोना को लेकर स्थिति खराब होती जा रही है. अगर लोग इस प्रकार से नियम तोड़ेंगे तो कैसे कोरोना संक्रमण रुकेगा. एसपी ने कहा कि पुलिस पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन तोड़ने वालों से निपटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.