ETV Bharat / state

भैंस चोरी के आरोप में बागपत जेल से 3 आरोपियों को हिसार लाई पुलिस - हिसार तीन भैंस चोर

बागपत जेल से हिसार पुलिस तीन आरोपियों को लेकर आई है. तीनों पर भैंस चोरी का आरोप है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

hisar police three accused baghpat jail
भैंस चोरी के आरोप में बागपत जेल से 3 आरोपियों को हिसार लाई पुलिस
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 8:50 AM IST

हिसार: जिले के बास थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को भैंस चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गढ़ी के अमर सिंह और विजय, खरबला के अजय के रूप में हुई है. आरोपियों ने खरकड़ा के जितेंद्र की 23 दिसंबर को 2 भैंस और एक कटड़ा चोरी किए थे.

आरोपी पशुओं को चोरी कर कैंटर में लादकर ले गए थे. पुलिस सुराग जुटाते हुए तीनों आरोपियों को बागपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई.

ये भी पढ़िए: BKU के प्रदेश उपाध्यक्ष का बयान, 'चढूनी किसानों के हीरो और कक्का सरकार के एजेंट हैं'

आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान पुलिस तीनों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी और पशुओं को बरामद करने का प्रयास करेगी. पुलिस को तीनों के किसी बड़े गिरोह के सदस्य होने का संदेह है.

हिसार: जिले के बास थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को भैंस चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गढ़ी के अमर सिंह और विजय, खरबला के अजय के रूप में हुई है. आरोपियों ने खरकड़ा के जितेंद्र की 23 दिसंबर को 2 भैंस और एक कटड़ा चोरी किए थे.

आरोपी पशुओं को चोरी कर कैंटर में लादकर ले गए थे. पुलिस सुराग जुटाते हुए तीनों आरोपियों को बागपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई.

ये भी पढ़िए: BKU के प्रदेश उपाध्यक्ष का बयान, 'चढूनी किसानों के हीरो और कक्का सरकार के एजेंट हैं'

आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान पुलिस तीनों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी और पशुओं को बरामद करने का प्रयास करेगी. पुलिस को तीनों के किसी बड़े गिरोह के सदस्य होने का संदेह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.