हिसार : प्रदेश भर की तरह जिले में भी आशा वर्कर्स प्रोटेस्ट कर रही है. मधुबन पार्क में जिले भर की आशा वर्कर्स जमा हुई. इसके बाद आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के घर पहुंचने की कोशिश की.
पुलिस का एक्शन : जब आशा वर्कर्स शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के घर जाने की कोशिश कर रही थी तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. आशा वर्कर्स के विरोध को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही बैरिकेड्स लगा रखे थे. इस दौरान आशा वर्कर्स ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की. मौके पर मौजूद महिला पुलिस ने आशा वर्कर्स को रोकने की पूरी कोशिश की और मंत्री के घर से 100 मीटर दूर ही आशा वर्कर्स को रोक दिया.
पड़ाव डालने की कोशिश : आशा वर्कर्स शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के घर पर 24 घंटे का पड़ाव डालने के लिए पहुंच रही थीं, लेकिन इससे पहले कि वे ऐसा कर पाती, पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
पंचकूला में हुई थी मीटिंग : आपको बता दें कि 16 अक्टूबर को आशा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मांगों को लेकर पंचकूला में मीटिंग की थी, जिसमें मुख्यमंत्री के सचिव भी मौजूद थे. इस दौरान आशा वर्कर्स की मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखने का आश्वासन दिया गया था. इसके बाद अधिकारियों ने करीब एक हफ्ते का वक्त आशा वर्कर्स से मांगा था.
ये भी पढ़ें : Bhiwani News : आशा वर्कर्स ने भिवानी में कृषि मंत्री के घर डाला पड़ाव, कहा - मांगों को लेकर जारी रहेगा आंदोलन
मंत्री-विधायकों के घर प्रदर्शन : सीटू जिला अध्यक्ष सचिन और मनोज सोनी ने बताया कि मीटिंग में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर आशा वर्कर्स ने 23 अक्टूबर तक हड़ताल को बढ़ा दिया था. इसी के चलते हिसार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के घर पर 24 घंटे का पड़ाव डालने की कोशिश थी. उन्होंने बताया कि हिसार के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों में आशा वर्कर्स मंत्री-विधायकों के आवास पर प्रदर्शन कर रही हैं।