हिसार: हिसार में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगर निगम कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी कर्मचारियों का धरना जारी रहा. कर्मचारियों ने मांगों को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.
नगर पालिका कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान सुनील कुमार लाडवा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक उनका धरना ऐसे ही जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि धरने पर 20 टाटा ड्राइवर हड़ताल पर बैठे हैं.
ये है कर्मचारियों की मांगें
- 14 स्थाई सफाई कर्मचारियों को एचआरए का लाभ मिले
- स्थाई कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ दिया जाए
- अनुबंध में आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन दिया जाए
- दरोगा को थ्री क्लास का स्केल दिया जाए
- जो 8-10 सालों से कार्यवाहक दरोगा के पद पर कार्य कर रहे हैं, उन्हें स्थाई दरोगा नियुक्त किया जाए
- फील्ड में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी के लिए शेड बने
- सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को टाइपिस्ट से क्लर्क डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त किया जाए
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपी ने पत्थरों से कुचल कर की थी दोस्त की हत्या
उन्होंने कहा कि जिन 25 नए कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर रखा गया था. उनका अभी तक मेडिकल नहीं हुआ है. उनका मेडिकल करवाकर परोल पर किया जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने मांगें पूरी नहीं क तो हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी.