ETV Bharat / state

खुले में कचरा जलाने वालों पर हिसार नगर निगम सख्त, किए 2 के चालान - हिसार खुले में कूड़ा चालान

हिसार में एनजीटी की सख्ती के बाद भी कई लोग चोरी छिपे कचरे में आग लगा रहे हैं. ऐसे में नगर निगम की टीम ने कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

hisar municipal corporation challan
खुले में कचरा जलाने वालों पर हिसार नगर निगम सख्त
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:44 AM IST

हिसार: शहर में खुले में कचरा फेंकने वालों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को मुख्य सफाई निरीक्षक सुभाष सैनी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने डाबड़ा चौक के पास खुले में कचरा डालने वाले दो लोगों के चालान किए, जिसमें एक होटल संचालक और एक दुकान संचालक है.

टीम ने दोनों का 100-100 रुपये का जुर्माने किया. साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा कचरा फेंकने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नहीं दिख रहा NGT की सख्ती का असर

बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूलन की सख्ती के बाद भी शहर में कई जगह खुले में कचरा जलाया जा रहा है. सोमवार की सुबह पारिजात चौक के पास कचरे में आग लगाई गई थी. यही हालात जिदल रोड से पुरानी सब्जी मंडी और बस स्टैंड के हैं, जहां चोरी छिपे देर रात कचरे में आग लगाई जाती है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में वैक्सीन लगाने वालों में आई 40 फीसदी कमी, दूसरे दिन 11457 लोगों ने ही लगाया टीका

चोरी छिपे कचरा जलाते हैं लोग

कुछ रेहड़ी और फड़ी संचालक रात को घर जाने से पहले अपना कचरा सड़क या ग्रीन बेल्ट में डालकर उसे आग लगा देते हैं. ऐसे में प्रशासन को इन पर भी शिकंजा कसने की जरुरत है. नगर निगम के सीएसआई सुभाष सैनी ने बताया कि शहर में खुले में कचरा डालने वालों के खिलाफ निगम टीम ने कार्रवाई है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

हिसार: शहर में खुले में कचरा फेंकने वालों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को मुख्य सफाई निरीक्षक सुभाष सैनी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने डाबड़ा चौक के पास खुले में कचरा डालने वाले दो लोगों के चालान किए, जिसमें एक होटल संचालक और एक दुकान संचालक है.

टीम ने दोनों का 100-100 रुपये का जुर्माने किया. साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा कचरा फेंकने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नहीं दिख रहा NGT की सख्ती का असर

बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूलन की सख्ती के बाद भी शहर में कई जगह खुले में कचरा जलाया जा रहा है. सोमवार की सुबह पारिजात चौक के पास कचरे में आग लगाई गई थी. यही हालात जिदल रोड से पुरानी सब्जी मंडी और बस स्टैंड के हैं, जहां चोरी छिपे देर रात कचरे में आग लगाई जाती है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में वैक्सीन लगाने वालों में आई 40 फीसदी कमी, दूसरे दिन 11457 लोगों ने ही लगाया टीका

चोरी छिपे कचरा जलाते हैं लोग

कुछ रेहड़ी और फड़ी संचालक रात को घर जाने से पहले अपना कचरा सड़क या ग्रीन बेल्ट में डालकर उसे आग लगा देते हैं. ऐसे में प्रशासन को इन पर भी शिकंजा कसने की जरुरत है. नगर निगम के सीएसआई सुभाष सैनी ने बताया कि शहर में खुले में कचरा डालने वालों के खिलाफ निगम टीम ने कार्रवाई है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.