हिसार: शुक्रवार को सांसद बृजेंद्र सिंह ने उकलाना स्थित विश्राम गृह में जनता की समस्याएं सुनी और मौके पर ही लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उकलाना सहित आसपास के क्षेत्रों से कई लोगों ने विश्राम गृह पहुंचकर सांसद से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याएं व परेशानियां बताईं. सांसद ने कहा कि आमजन की प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा.
हिसार संसदीय क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से लोगों में कोरोना के प्रति भय नहीं दिखता है. ये लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. यदि कोई व्यक्ति कोरोना ग्रस्त है, तो उसे डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि सचेत रहने की आवश्यकता है.
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे कोरोना से बचकर रहें. इसके लिए उन्होंने दूसरों से पर्याप्त दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाकर रखने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर रखने और बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हिसार जिले में मृत्युदर पूरे भारत में सबसे कम है. यदि हम इसे कम रखने में कामयाब रहते हैं तो जल्द ही इस बीमारी से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए चिकित्सक की सलाह का दृढ़ता से पालन करें.
ये भी पढ़ें: 25 सितंबर को फोटोयुक्त मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन