हिसार: जिले में उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से फरवरी के महीने में भी धुंध की चादर छा गई. ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ.पिछले दिनों भी जिले में ऐसी धुंध छाई थी. जिसके चलते कई सड़क हादसे हुए थे.
पर्यावरण में धुंध छाने से दृश्यता 20 मीटर के आसपास दिखाई दी. हवा में नमी 93 फीसद तक रही. हिसार में अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
ये भी पढ़ें- सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम 20 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने और उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के समय तापमन में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव में किसान आंदोलन की एंट्री, संयुक्त किसान मोर्चा करेगा महापंचायतें
21 और 22 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में कुछ बदलाव दिखाई दे सकता है. बीच-बीच में हवा चलने और दिन के तापमान में हल्की कमी रहने की संभावना जताई जा रही है.