हिसारः नारनौंद उपमंडल के मोठ-बुढ़ाना गांव के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. किसानों ने माइनर की टेल पर पूरा पानी न मिलने को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें टेल पर पूरा पानी नहीं मिला तो वो माइनर को मिट्टी डालकर बंद कर देंगे. किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर तो सही समय पर बारिश नहीं होने के चलते उनकी फसलें बर्बाद हो रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकार से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही है.
सरकार को चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे किसान गुरदीप ने कहा कि 3 करोड़ की लागत से नया रजवाहा बना था. इस रजवाहे का लेबल ठीक नहीं है. जिसके कारण उन्हें पूरा पानी नहीं मिल रहा. किसानों ने कहा कि हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर इसमें पूरा पानी नहीं आया तो हम इसमें मिट्टी डालकर इसको बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
लिखित में भी दे चुके हैं शिकायत
किसानों का कहना है कि रजवाहे को बने हुए लगभग 4 महीने हो चुके हैं, लेकिन इसमें कभी भी पूरा पानी नहीं आता. उन्होंने बताया कि बार-बार हम अधिकारियों को फोन पर सूचित कर चुके हैं और लिखित में भी शिकायत दे चुके हैं. उसके बावजूद आज तक हम परेशान हैं. यही कारण है कि 3 गांव के किसान यहां पहुंचे हैं और अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो किसान इस रजवाहे को मिट्टी से बंद कर देंगे.
सूखने के कगार पर फसल
बता दें कि मानसून में बारिश नहीं होने के कारण मोठ माइनर पर पड़ने वाले गांव नारनौंद बुढ़ाना और मोठ गांव के किसानों की धान की फसल सूखने के कगार पर है और नहरी पानी आवश्यकता के अनुसार मिल नहीं रहा. इसी को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.