ETV Bharat / state

हिसार: डिप्टी स्पीकर पर भड़के किसानों ने बीजेपी नेताओं के विरोध का किया ऐलान - हिसार किसान डिप्टी स्पीकर

हिसार में धरना स्थल पर बैठे किसानों ने साफ कर दिया कि जिन लोगों के खिलाफ हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने 307 का मामला दर्ज करवाया है. उनके साथ करोड़ों किसान खड़े हैं.

hisar-farmers-agnry-after-the-deputy-speaker-made-fir-was-against-farmers
डिप्टी स्पीकर की तरफ FIR करवाने के बाद किसानों का गुस्सा सांतवें आसमान पर
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 12:55 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की तरफ से हिसार के आर्य नगर में हुए घटनाक्रम को लेकर 17 किसानों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.

क्यों डिप्टी स्पीकर ने करवाया था केस दर्ज?

शनिवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा आर्य नगर में सहकारी संस्था इफको के कार्यक्रम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने गए थे. समारोह के बाद जब डिप्टी स्पीकर गंगवा अपने काफिले के साथ वहां से वापस लौट रहे थे, तो आर्यनगर बस स्टैंड पर किसान संगठनों ने डिप्टी स्पीकर का विरोध करना शुरू कर दिया. किसानों ने रणबीर गंगवा के खिलाफ विरोध और नारेबाजी शुरू कर दी. इतना ही नहीं कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के सामने खड़े हो गए और नारेबाजी के साथ काले झंडे दिखाए. इस दौरान धक्का-मुक्की में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.

डिप्टी स्पीकर पर भड़के किसानों ने बीजेपी किसानों के विरोध का ऐलान किया

घटना के बाद हरियाणा में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की तरफ से हिसार में 17 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया.

किसानों ने किया सभी बीजेपी नेताओं का विरोध करने का ऐलान

मंगलवार को हिसार में धरना स्थल पर बैठे किसानों ने साफ कर दिया कि जिन लोगों के खिलाफ हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवार ने 307 का मामला दर्ज करवाया है. उनके साथ करोड़ों किसान खड़े हैं. किसानों ने कहा कि हरियाणा के प्रत्येक गांव में बीजेपी और जेजेपी दोनों पार्टियों के नेताओं का खुलकर विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार किसानों के आंदोलन को मामला दर्ज करके दबाना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा. किसान किसी भी मामले से डरने वाले नहीं हैं.

ये पढ़ें- हिसार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का भारी विरोध, किसानों ने कार का शीशा भी तोड़ा

उन्होंने कहा कि रणबीर गंगवा या फिर मुख्यमंत्री किसानों के खिलाफ कितने ही मामले दर्ज करवा दें किसान घबराने वाले नहीं हैं. हरियाणा के प्रत्येक गांव में जेजेपी और बीजेपी के नेताओं का खुलकर किसानों की तरफ से विरोध किया जाएगा.

हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की तरफ से हिसार के आर्य नगर में हुए घटनाक्रम को लेकर 17 किसानों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.

क्यों डिप्टी स्पीकर ने करवाया था केस दर्ज?

शनिवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा आर्य नगर में सहकारी संस्था इफको के कार्यक्रम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने गए थे. समारोह के बाद जब डिप्टी स्पीकर गंगवा अपने काफिले के साथ वहां से वापस लौट रहे थे, तो आर्यनगर बस स्टैंड पर किसान संगठनों ने डिप्टी स्पीकर का विरोध करना शुरू कर दिया. किसानों ने रणबीर गंगवा के खिलाफ विरोध और नारेबाजी शुरू कर दी. इतना ही नहीं कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के सामने खड़े हो गए और नारेबाजी के साथ काले झंडे दिखाए. इस दौरान धक्का-मुक्की में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.

डिप्टी स्पीकर पर भड़के किसानों ने बीजेपी किसानों के विरोध का ऐलान किया

घटना के बाद हरियाणा में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की तरफ से हिसार में 17 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया.

किसानों ने किया सभी बीजेपी नेताओं का विरोध करने का ऐलान

मंगलवार को हिसार में धरना स्थल पर बैठे किसानों ने साफ कर दिया कि जिन लोगों के खिलाफ हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवार ने 307 का मामला दर्ज करवाया है. उनके साथ करोड़ों किसान खड़े हैं. किसानों ने कहा कि हरियाणा के प्रत्येक गांव में बीजेपी और जेजेपी दोनों पार्टियों के नेताओं का खुलकर विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार किसानों के आंदोलन को मामला दर्ज करके दबाना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा. किसान किसी भी मामले से डरने वाले नहीं हैं.

ये पढ़ें- हिसार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का भारी विरोध, किसानों ने कार का शीशा भी तोड़ा

उन्होंने कहा कि रणबीर गंगवा या फिर मुख्यमंत्री किसानों के खिलाफ कितने ही मामले दर्ज करवा दें किसान घबराने वाले नहीं हैं. हरियाणा के प्रत्येक गांव में जेजेपी और बीजेपी के नेताओं का खुलकर किसानों की तरफ से विरोध किया जाएगा.

Last Updated : Jan 12, 2021, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.