हिसार: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामले तथा मृत्यु दर के आंकड़ों की गहनता से समीक्षा की गई.
उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि हमें अपनी रणनीति में सुधार लाना होगा ताकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके. कोरोना के सैंपल लेने से व्यक्ति को समय पर उपचार देने के समय को न्यूनतम करना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से और अधिक व्यक्ति संक्रमित न हों.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्कूल किए गए बंद, लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने पर सीएम का बड़ा बयान
बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला में कोविड को लेकर सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर भी समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि सैंपलिंग बढ़ाकर कोरोना संक्रमितों को चिन्हित किया जाए और फैलते वायरस को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.
उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों की चिकित्सकों द्वारा नियमित देखरेख की जानी चाहिए. यदि होम आईसोलेशन के मरीज के ईलाज में लापरवाही हुई तो संबंधित सीएचसी अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में भी बेकाबू हो रहा है कोरोना, अप्रैल में ऐसे पकड़ी रफ्तार
उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, जिले और जिले से बाहर के संक्रमितों का डाटा और उपचार संबंधी रेट लिस्ट का चार्ट लगाया जाए. नागरिक अस्पताल में सभी वेंटीलेटर की व्यवस्था सुचारू हो, इसके अतिरिक्त गत वर्ष की भांति ही जिले के विभिन्न स्थानों पर कोविड कैयर सेंटर स्थापित किए जाने की दिशा में कार्यवाही की जाए.
उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जाए. इसके लिए सरपंचों, पार्षदों और गणमान्य नागरिकों को सहयोग लें. वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीनेशन की अवधि को 12 घंटे किया जाए.