हिसार: जिले के गांव मात्रश्याम में 12वीं कक्षा की छात्रा द्वारा कीटनाशक पीकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. दरअसल 19 वर्षीय रेखा गणित विषय में कंपार्टमेंट आने से मानसिक रुप से परेशान थी. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने मृतका के पिता कुलदीप के बयान पर शिकायत दर्ज कर शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस को मृतका के पिता ने बताया कि उसकी 2 बेटियां व 2 बेटे हैं. बड़ी बेटी रेखा ने 12वीं की परीक्षा दी थी. वह गणित विषय में पास नहीं हुई थी. दो दिन पहले ही परिजनों ने उसका पेपर पड़ाव चौक स्थित स्कूल में दिलवाया था. उसके दो दिन बाद परिजनों ने कह दिया कि वह एक पेपर में कंपार्टमेंट आई है. इस बात से परेशान होकर उसने स्प्रे पी लिया उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े:फरीदाबाद में महिला की हत्या कर शव को गटर में फेंका
पिता ने बताया कि बेटी रेखा काफी होनहार थी. 10वीं परीक्षा में उसके अच्छे नंबर आए थे. एक पेपर में पास नहीं हुई थी. जिस वजह से उसने यह भयानक कदम उठाया.