ETV Bharat / state

चोरी के मामले में पकड़े गए बावरिया गैंग के सदस्य, दो हत्याओं का हुआ खुलासा

Hisar Crime news: हिसार सीआईए पुलिस की टीम ने दौलतपुर गांव में हुए लूट के मामले में बावरिया गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में लूट के मामले में पकड़े गए आरोपियों द्वारा दो हत्या की वारदात का भी खुलासा हुआ है.

Hisar police arrested Bavaria gang members
Hisar police arrested Bavaria gang members
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 7:14 PM IST

हिसार: गांव दौलतपुर में हुए लूट मामले में बावरिया गैंग के एक और सदस्य व मामले में तीसरे आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया (Hisar police arrested Bavaria gang members) है. रिमांड के दौरान बावरिया गैंग के इस सदस्य से 2 अवैध पिस्तौल व 9 कारतूस बरामद किये गए है. इतना ही नहीं पुलिस जांच में इसी गैंग द्वारा चोरी करते समय की गई दो हत्या की वारदात का भी खुलासा हुआ है. इस गैंग के सदस्य लूट व चोरी की 10 से 11 वारदात कर चुके हैं और इनमें से 2 मामलों में दो हत्याएं भी कुबूल की हैं.

हिसार के दौलतपुर गांव में हुई लूट के मामले में (Daulatpur theft case) पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस गैंग के सदस्यों को मुरैना, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर अदालत से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान आरोपियों ने वारदातों का खुलासा किया है. निरीक्षक प्रहलाध राय ने बताया कि पुलिस टीम ने रिमांड के दौरान गिरफ्तार आरोपी से दो अवैध पिस्तौल और 9 कारतूस बरामद किये है. वहीं आरोपी ने अपने साथियों सहित कालांवाली जिला सिरसा व बहादुरगढ़ में चोरी की वारदात के दौरान दो व्यक्तियों की हत्या की थी. जिसके संबंध में जिला सिरसा व झज्जर में IPC की धारा 460 के तहत अभियोग अंकित है.

ये भी पढ़ें- टेलीफोन एक्सचेंज टावर पर चढ़ा व्यक्ति, मनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, जानिए क्या है मामला

गौरतलब है कि 4 जनवरी की रात में डायल 112 पर गांव दौलतपुर में गोली चलने की सूचना मिली थी. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को दौलतपुर निवासी राजा ने दी शिकायत में बताया था कि वो अपने परिवार सहित घर में सोये हुऐ थे. उसी दौरान रात करीब 2.30 बजे घर में आवाज सुनाई दी. जिसपर राजा ने उठकर देखा तो घर के आंगन में करीब 5-6 आदमी खड़े थे और कमरे में रुपयों का बक्शा उनके पास था. जिसके बाद सभी लूटेरों ने राजा पर हमला कर दिया. उस दौरान गांव वालों की मदद से एक बदमाश मौके पर पकड़ा गया और पुलिस उसी से पूछताछ करते हुए बाकी आरोपियों तक पहुंची है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: गांव दौलतपुर में हुए लूट मामले में बावरिया गैंग के एक और सदस्य व मामले में तीसरे आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया (Hisar police arrested Bavaria gang members) है. रिमांड के दौरान बावरिया गैंग के इस सदस्य से 2 अवैध पिस्तौल व 9 कारतूस बरामद किये गए है. इतना ही नहीं पुलिस जांच में इसी गैंग द्वारा चोरी करते समय की गई दो हत्या की वारदात का भी खुलासा हुआ है. इस गैंग के सदस्य लूट व चोरी की 10 से 11 वारदात कर चुके हैं और इनमें से 2 मामलों में दो हत्याएं भी कुबूल की हैं.

हिसार के दौलतपुर गांव में हुई लूट के मामले में (Daulatpur theft case) पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस गैंग के सदस्यों को मुरैना, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर अदालत से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान आरोपियों ने वारदातों का खुलासा किया है. निरीक्षक प्रहलाध राय ने बताया कि पुलिस टीम ने रिमांड के दौरान गिरफ्तार आरोपी से दो अवैध पिस्तौल और 9 कारतूस बरामद किये है. वहीं आरोपी ने अपने साथियों सहित कालांवाली जिला सिरसा व बहादुरगढ़ में चोरी की वारदात के दौरान दो व्यक्तियों की हत्या की थी. जिसके संबंध में जिला सिरसा व झज्जर में IPC की धारा 460 के तहत अभियोग अंकित है.

ये भी पढ़ें- टेलीफोन एक्सचेंज टावर पर चढ़ा व्यक्ति, मनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, जानिए क्या है मामला

गौरतलब है कि 4 जनवरी की रात में डायल 112 पर गांव दौलतपुर में गोली चलने की सूचना मिली थी. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को दौलतपुर निवासी राजा ने दी शिकायत में बताया था कि वो अपने परिवार सहित घर में सोये हुऐ थे. उसी दौरान रात करीब 2.30 बजे घर में आवाज सुनाई दी. जिसपर राजा ने उठकर देखा तो घर के आंगन में करीब 5-6 आदमी खड़े थे और कमरे में रुपयों का बक्शा उनके पास था. जिसके बाद सभी लूटेरों ने राजा पर हमला कर दिया. उस दौरान गांव वालों की मदद से एक बदमाश मौके पर पकड़ा गया और पुलिस उसी से पूछताछ करते हुए बाकी आरोपियों तक पहुंची है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.