हिसार: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण में किस प्रकार अंक प्राप्त करने है और सफाई को लेकर क्या क्या बदलाव किए जाए, जिससे कि शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके. इसको लेकर चर्चा हुई और विभिन्न टीमों का गठन किया गया है.
बैठक में सीएसआई सुभाष सैनी, सीएसआइ देवेंद्र बिश्नोई, एसआइ राजेश घनघस, एएसआइ संदीप कुमार, सुरेंद्र हुड्डा, कपिल, रोहित , जसबीर कुंडू, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे. चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर शनिवार से सफाई शाखा को कार्य करना होगा. किस तरह से स्वच्छ सर्वेक्षण में अंक प्राप्त करने है और सफाई व्यवस्था में क्या क्या बदलाव करने है. इसको लेकर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहना चाहिये कि प्रदेश में हम नंबर वन पर आए. इस कार्य में शहरवासियों व समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर हमें आगे बढ़ना होगा. 100 फीसद डोर टू डोर कचरा उठाया जाएगा.
इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए हैं. इसमें 100 फीसद डोर टू डोर कूड़ा उठाया जाना चाहिए. इसको लेकर सभी एएसआई की जवाबदेही होगी. इसके अलावा सेग्रीगेशन का कार्य सही तरह करने के लिए कहा गया है. शहर के मुख्य बाजारों और काॅमर्शियल एरिया में सुबह व रात दोनों समय सफाई करवाई जाएगी. सभी एएसआइ को आदेश दिये कि एक सप्ताह के अंदर शहर के विभिन्न वार्डों से कूड़ा उठाने वाली सभी हथरेहडी व टाटा एस गाड़ियों का रूट चार्टर बनाकर दे.
ये भी पढ़ें- सिरसा में होगा रामलीला का लाइव प्रसारण, विष्णु क्लब ने लिया फैसला
सफाई शाखा के दो ट्रेक्टर जल्द आ जाएंगे और ट्रेक्टर की जरूरत होगी तो वह भी मुहैया करवाये जाएंगे. बाजारों में लीटर बिन लगवाने को लेकर जल्द ही कार्य किया जाएगा. खुले में कूड़ा फैंकने वाले और शौच करने वालो के चालान काटे जाएंगे और ये भी आदेश दिए गए हैं कि डंपिंग प्वाइंटों को खत्म किया जाएगा और वहां पर कैमरे लगाये जाएंगे.