ETV Bharat / state

हिसार में 5.9 लाख में आरोपियों ने खरीदी 6 भैंस, चेक हुआ बाउंस

आरोपी किशोरी लाल से 5.9 लाख रुपये में 6 भैंस खरीदकर ले गए. इसके बदले आरोपियों ने किशोरी लाल को चेक थमाया, जो बाद में बाउंस हो गया.

hisar check bonus case
हिसार में 5.9 लाख में चेकर देकर ले गए 6 भैंस, चेक हुआ बाउंस
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:19 AM IST

हिसार: गंगवा गांव में भैंस खरीदने के लिए दिए गए चेक के बाउंस होने का मामला सामने आया है. इस मामले में भैंस मालिक ने आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, गंगवा के रहने वाले एक शख्स से 4 लोगों ने 6 भैंस खरीदी, लेकिन आरोपियों ने भैंस मालिक को नकद रुपये ना देकर 5.9 लाख रुपये का चेक थमा दिया. बाद में जब भैंस मालिक चेक जमा कराने बैंक पहुंचा तो वहां वो चेक बाउंस हो गया.

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस को दी शिकायत में गंगवा गांव निवासी किशोरी लाल ने बताया कि वो भैंसों की खरीद-फरोख्त और दूध की डेयरी का काम करता है. किशोरी लाल ने बताया कि 9 सितंबर 2020 को उसके पास किसी परिचित के माध्यम से फरीदाबाद निवासी जमील अहमद उर्फ मोनू, मंगल उर्फ लाला, नरेश चौधरी आए. उन्होंने उससे 50 भैंसें खरीदने की बात कही.

5.9 लाख में खरीदी 6 भैंसें

किशोरीलाल ने बताया कि वो आरोपियों की बातों में आ गया. जिसके बाद आरोपियों को अपने परिचित कैमरी गांव निवासी रामस्वरुप के घर ले गया. वहां आरोपियों ने दो भैंसों का 1 लाख 74 हजार रुपये में सौदा किया. इसके बाद गंगवा में ही हनुमान के घर जाकर आरोपियों ने 70 हजार रुपये में एक भैंस का सौदा किया.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में अबतक नहीं पहुंचा बर्ड फ्लू, घबराने की जरूरत नहीं- वन विभाग

किशोरीलाल ने बताया कि इसके बाद वो आरोपियों को औमप्रकाश के घर ले गया. वहां 98 हजार रुपये में एक भैंस का सौदा हुआ. इसके अलावा किशोरी के घर से 2 और भैंस का 1 लाख 67 हजार रुपये में सौदा किया. किशोरी ने आगे बताया कि आरोपियों ने कुल 5 लाख 9 हजार रुपये में 6 भैंस खरीदी और इसके बदले चेक दिया जो बाद में बाउंस हो गया.

हिसार: गंगवा गांव में भैंस खरीदने के लिए दिए गए चेक के बाउंस होने का मामला सामने आया है. इस मामले में भैंस मालिक ने आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, गंगवा के रहने वाले एक शख्स से 4 लोगों ने 6 भैंस खरीदी, लेकिन आरोपियों ने भैंस मालिक को नकद रुपये ना देकर 5.9 लाख रुपये का चेक थमा दिया. बाद में जब भैंस मालिक चेक जमा कराने बैंक पहुंचा तो वहां वो चेक बाउंस हो गया.

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस को दी शिकायत में गंगवा गांव निवासी किशोरी लाल ने बताया कि वो भैंसों की खरीद-फरोख्त और दूध की डेयरी का काम करता है. किशोरी लाल ने बताया कि 9 सितंबर 2020 को उसके पास किसी परिचित के माध्यम से फरीदाबाद निवासी जमील अहमद उर्फ मोनू, मंगल उर्फ लाला, नरेश चौधरी आए. उन्होंने उससे 50 भैंसें खरीदने की बात कही.

5.9 लाख में खरीदी 6 भैंसें

किशोरीलाल ने बताया कि वो आरोपियों की बातों में आ गया. जिसके बाद आरोपियों को अपने परिचित कैमरी गांव निवासी रामस्वरुप के घर ले गया. वहां आरोपियों ने दो भैंसों का 1 लाख 74 हजार रुपये में सौदा किया. इसके बाद गंगवा में ही हनुमान के घर जाकर आरोपियों ने 70 हजार रुपये में एक भैंस का सौदा किया.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में अबतक नहीं पहुंचा बर्ड फ्लू, घबराने की जरूरत नहीं- वन विभाग

किशोरीलाल ने बताया कि इसके बाद वो आरोपियों को औमप्रकाश के घर ले गया. वहां 98 हजार रुपये में एक भैंस का सौदा हुआ. इसके अलावा किशोरी के घर से 2 और भैंस का 1 लाख 67 हजार रुपये में सौदा किया. किशोरी ने आगे बताया कि आरोपियों ने कुल 5 लाख 9 हजार रुपये में 6 भैंस खरीदी और इसके बदले चेक दिया जो बाद में बाउंस हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.