हिसारः पटेल नगर बाजार में फायरिंग का मामला सामने आया है. बता दें कि फैशन यू डॉट कॉम नाम की रेडीमेड कपड़ों की दुकान के बाहर बाइक सवार 2 युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद युवक फरार हो गए.पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
फायरिंग से दुकान के शीशा टूट गए. लेकिन जान माल की कोई हानि नहीं हुई है. फायरिंग होने के कारण पूरे पटेल नगर बाजार में दहशत का माहौल है. फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फायरिंग की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुई है.सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर दो युवक पटेल नगर मार्केट में आते हुए दिख रहे हैं. पहले इन युवकों ने दुकान के आसपास 2 चक्कर लगाकर रैकी की है.इसके बाद सड़क के बीचों-बीच बाइक को रोककर पीछे बैठा युवक जिसने लाल रंग की टोपी पहन रखी है. वह नीचे उतरता है. यह युवक अपने हाथ में पिस्तौल लेकर दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता है.जिससे दुकान का शीशा टूट जाता है.
इसी दौरान दूसरा युवक जो नीले रंग की शर्ट में है. वह बाइक पर ही बैठा दिख रहा है. फायर करने के बाद बाइक पर बैठकर दोनों युवक फरार हाे जाते हैं
ये भी पढ़ें: विपक्ष ने किसानों और सरकार के बीच गतिरोध पैदा करने का काम किया: सीएम
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 पेश, विपक्ष बोला- सरकार जल्दबाजी में लाई कानून