हिसार: जिले के आदमपुर हल्के के पास गांव भाणा में लुटेरों की आईसीआईसीआई बैंक लूटने की साजिश उस वक्त नाकाम हो गई जब बदमाशों की बंदूक ही नहीं चली. लुटेरों ने जब ब्रांच मैनेजर को डराने के लिए फायर करना चाहा तो बंदूक से फायर नहीं हो पाया, और उसके बाद बैंक में मौजूद कर्मचारियों और लोगों ने हौसला दिखाते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गए. जिसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी.
आईसीआईसीआई ब्रांच मैनेजर ने थाना प्रबंधक निरीक्षक संदीप को फोन पर सूचना दी कि तीन लड़कों ने बैंक में पिस्तौल के बल पर डकैती की कोशिश की है. जब तक पुलिस बैंक पहुंची तो बदमाश बैंक से फरार हो चुके थे. जिस पर थाना प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ उनका पीछा किया. बाद में बदमाश बाइक फिसलने से गिर गए और पास के बाजरे के खेत में जा छिपे. जहां से पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: बेटे ने बनाई मां की अश्लील वीडियो, पैसे नहीं मिलने पर कर दी वायरल
पकड़े गए आरोपियों की पहचान फतेहाबाद निवासी सुनील उर्फ सन्नी और बुगाना, बरवाला निवासी अमन उर्फ अनीश के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से लोडेड पिस्तौल बरामद की है. वहीं तीसरा आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि तीन लड़के बैंक में मुंह ढक कर आए. जिनमें से एक लड़का अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए था. उसने ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और कहा कि जितना भी कैश ही निकाल कर दे दो नहीं तो गोली मार दूंगा.
ब्रांच मैनेजर सीट पर बैठा था, लेकिन कैश नहीं निकाला. जिस पर उसने ब्रांच मैनेजर को गोली मारने की कोशिश की जो फायर नहीं हुआ और मिस हो गया. तभी ब्रांच मैनेजर पिस्तौल कनपटी से हटाकर बाहर की तरफ भागा और शोर मचाया. शोर मचाने पर तीनों लड़के बैंक से बाहर निकलकर भाग गए. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बीते दिनों रात में चंडीगढ़ हिसार हाइवे से पिस्तौल के बल पर एक सियाज गाड़ी छीनने और गांव राजली के खेत में बनी ढाणी से पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने की वारदात कबूली है. आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा:15 अगस्त से पहले दिल्ली से सटे इलाके में पकड़े गए 4 अफगानी नागरिक