ETV Bharat / state

आंगनवाडी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया

आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया. उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया.

anganwadi protest
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 3:37 PM IST

हिसार: आगंनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया. अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. सीटू जिला अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स ने अपनी लंबित मांगों के लिए 2018 व 2019 में राज्यभर में आन्दोलन किया था. इस बारे आपने स्वयं यूनियन प्रतिनिधियों से बातचीत कर मांगों के बारे सहमति जताई थी. इस बारे विधानसभा के सत्र तक में कुछ घोषणाएं की गई थी. लेकिन स्वीकृत मांगों में से कुछ को ही लागू किया गया.

ये हैं मांग

  • वर्कर्स को कुशल व अर्ध कुशल श्रमिक की श्रेणी में व हैल्पर्स को पदनाम बदलकर अकुशल श्रमिक की श्रेणी में शामिल किया जाए. ईएसआई व पीएफ सहित महंगाई भता दिया जाए.
  • सितंबर 2018 प्रधानमंत्री द्वारा घोषित वर्कर्स की 1500 व हैल्पर्स की 750 रुपये की बढ़ोतरी को तुंरत लागू किया जाए.
  • मदर ग्रुप वर्कर्स को 6 दिन काम मिले व मेहनताना कम से कम 3 रुपये जरूर हों.
  • आंगनवाड़ी केन्द्रों का किराया बड़े शहरों, छोटे शहरों व गांवों में क्रमश: 5000, 3000, 750 रुपये के अनुरूप तुरंत भुगतान हो.
  • मृत्यु होने की स्थिति में वर्कर्स व हैल्पर्स के परिवारजनों को 3 लाख रुपये एक्सग्रेशिया दिया जाए.
  • हैल्पर से वर्कर व वर्कर से सुपरवाईजर की पदोन्नति केवल सीनियरटी के आधार पर हो.
    आंगनवाड़ी वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, क्लिक कर देखें वीडियो

झूठा आश्वासन दिया

6 मार्च 2019 को हरियाणा सरकार ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के दौरान आश्वस्त किया था कि घोषित व स्वीकृत मांगों को हर हाल में लागू किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. यूनियन 26 अगस्त से पुनः अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन पर हैं. समय रहते अगर सरकार ने आंगनवाड़ी युनियन की मांगों को नहीं माना तो यूनियन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी, जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी.

हिसार: आगंनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया. अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. सीटू जिला अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स ने अपनी लंबित मांगों के लिए 2018 व 2019 में राज्यभर में आन्दोलन किया था. इस बारे आपने स्वयं यूनियन प्रतिनिधियों से बातचीत कर मांगों के बारे सहमति जताई थी. इस बारे विधानसभा के सत्र तक में कुछ घोषणाएं की गई थी. लेकिन स्वीकृत मांगों में से कुछ को ही लागू किया गया.

ये हैं मांग

  • वर्कर्स को कुशल व अर्ध कुशल श्रमिक की श्रेणी में व हैल्पर्स को पदनाम बदलकर अकुशल श्रमिक की श्रेणी में शामिल किया जाए. ईएसआई व पीएफ सहित महंगाई भता दिया जाए.
  • सितंबर 2018 प्रधानमंत्री द्वारा घोषित वर्कर्स की 1500 व हैल्पर्स की 750 रुपये की बढ़ोतरी को तुंरत लागू किया जाए.
  • मदर ग्रुप वर्कर्स को 6 दिन काम मिले व मेहनताना कम से कम 3 रुपये जरूर हों.
  • आंगनवाड़ी केन्द्रों का किराया बड़े शहरों, छोटे शहरों व गांवों में क्रमश: 5000, 3000, 750 रुपये के अनुरूप तुरंत भुगतान हो.
  • मृत्यु होने की स्थिति में वर्कर्स व हैल्पर्स के परिवारजनों को 3 लाख रुपये एक्सग्रेशिया दिया जाए.
  • हैल्पर से वर्कर व वर्कर से सुपरवाईजर की पदोन्नति केवल सीनियरटी के आधार पर हो.
    आंगनवाड़ी वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, क्लिक कर देखें वीडियो

झूठा आश्वासन दिया

6 मार्च 2019 को हरियाणा सरकार ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के दौरान आश्वस्त किया था कि घोषित व स्वीकृत मांगों को हर हाल में लागू किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. यूनियन 26 अगस्त से पुनः अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन पर हैं. समय रहते अगर सरकार ने आंगनवाड़ी युनियन की मांगों को नहीं माना तो यूनियन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी, जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी.

Intro:हिसार में आज आगंनवाडी वर्कर्स एंड हैल्पर्स युनियन हरियाणा (सीटू) ने अपनी मांगो को लेकर उपायुक्त कार्यालय हिसार पर धरना दिया और अपनी मांगो को उपायुक्त हिसार के मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
सीटू जिला अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स ने अपनी लंबित मांगों के लिए 2018 व 2019 में राज्य भर में आन्दोलन किया था। इस बारे आपने स्वयं यूनियन प्रतिनिधियों से बातचीत कर मांगों बारे सहमति जताई थी।Body:इस बारे विधान सभा के सत्र तक में कुछ घोषणाएं की गई थी।परन्तु स्वीकृत मंागों में से कुछ को ही लागू किया गया जबकि अभी भी बहुत सी मांगो को लागू नहीं किया जा रहा है। 6 मार्च 2019 को हरियाणा सरकार ने यूनियन प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के दौरान आष्वस्त किया था कि घोषित व स्वीकृत मांगों को हर हाल में लागू किया जाएगा। परन्तु ऐसा नहीं किया गया।युनियन 26 अगस्त से पुनः अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत हैं। समय रहते अगर सरकार ने आंगनवाड़ी युनियन की मांगो को नही माना तो युनियन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी। जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी।Conclusion:मुख्य मांगे
1.वर्कर्स को कुषल व अर्ध कुषल श्रमिक की श्रेणी में व हैल्पर्स को पदनाम बदलकर अकुषल श्रमिक की श्रेणी में षामिल किया जाए। ई.एस.आई व पीएफ सहित महंगाई भता दिया जाए व इसे फरवरी 2018 से लागू किया जाए।
2.सितंबर 2018 प्रधानमंत्री द्वारा घोषित वर्कर्स की 1500 व हैल्पर्स की 750 रूपये की बढ़ौतरी को तुंरत लागू किया जाए। अक्तुबर 2018 से इसके ऐरियर का तुरंत भुगतान हो।
3.हड़ताल/आन्दोलन के दौरान कटे मानदेय का तुरंत भुगतान हो।
4.हैल्पर से वर्कर व वर्कर से सुपरवाईजर की पदोन्नति केवल सीनियरटी के आधार पर हो व तमाम तरह की षर्तें हटाई जाए।
5.वर्कर्स व हैल्पर्स को भी सर्दियों व गर्मीयों का असल में अवकाष प्रदान किया जाए। गर्मी व सर्दियों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय को भी कम किया जाए।
6.वर्कर्स व हैल्पर्स को पैंषन सहित रिटायरमैंट लाभ दिया जाए।
7.आंगनवाड़ी केन्द्रों का किराया बड़े षहरों, छोटे षहरों व गावों में क्रमषः 5000, 3000, 750 रूपये के अनुरूप तुरंत भुगतान हो।
8.बच्चों का आंगनवाड़ी में पंहुचना सुनिष्चित हो, प्री स्कूल एजुकेषन के लिए 3-5 साल के बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र पर आना सुनिष्चित हो।
9.मृत्यु होने की स्थिति में वर्कर्स व हैल्पर्स के परिवारजनों को 3 लाख रूपये एक्सग्रेषिया दिया जाए।
10.मदर ग्रुप वर्कर्स को 6 दिन काम मिले व मेहनताना कम से कम 3 रूपये जरूर हो।
11.बंद क्रेच केन्द्रो को तुरंत खोला जाए व क्रेच वर्कर्स व हैलपर्स को आंगनवाड़ीकर्मियों की तर्ज पर मानदेय/वेतन दिया जाए।
12.45वें श्रम सम्मेलन के अनुसार कर्मचारी का दर्जा दिया जाए न्यूनतम वेतन वर्कर का 24000 व हैल्पर को 18000 हो व पैंषन सहित तमाम सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान किए जाएं।
13.योजना के लिए प्रयाप्त बजट आवंटित हो व किसी भी रूप में इसके निजीकरण पर रोक लगे।
बाईट -मोहन लाल ,जिला सचिव ,सीटू
बाईट -निर्मला ,कैसियर ,आगंनवाडी वर्कर्स एंड हैल्पर्स युनियन हरियाणा
बाईट -संतोष ,जिला प्रधान ,आगंनवाडी वर्कर्स एंड हैल्पर्स युनियन हरियाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.