हिसार: जिले में एक 10 साल का बच्चा लखनऊ से ट्रेन में बैठकर हिसार पहुंच गया. पुलिस ने बच्चे को सीडब्लूसी के हवाले कर दिया है. पुलिस का कहना है कि बच्चे के परिवार के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि 10 साल के बच्चे का नाम रिषभ है और ये बच्चा लखनऊ का है. लखनऊ के चार बाग स्टेशन से सोमवार को लखनऊ से हिसार अकेला ही पहुंच गया. उस दौरान बच्चे के पास स्कूल का बैग भी था. बच्चा किसी तरह नागरिक अस्पताल पहुंचा. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: पलवल: 3 साल के बेटे को मां से मिलाने ले जा रहा था युवक, सड़क हादसे में दोनों ने खो दी जान
बताया जा रहा है कि मामले की सूचना मिलते ही अनाज मंडी चौकी पुलिस अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम बताया और कहा कि वह ट्रेन में अपने घर जा रहा था. लेकिन उस दौरान ट्रेन नहीं रुकी इसलिए वह यहां पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: इस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हरियाणा के वंश को लगना है 16 करोड़ का इंजेक्शन, परिवार ने मांगी मदद
पुलिस ने बताया कि बच्चा ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है. यहां तक कि वह अपने घर के सदस्यों के बारे में भी पुलिस को कुछ नहीं बता पा रहा है. पुलिस का कहना है कि बच्चे के परिजनों के बारे में जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.