हिसार: जिले में आग लगने से फसल जलने का मामला सामने आया है. बता दें कि नारनौंद उपमंडल के गांव मिल्कपुर में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से 4 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. बता दें कि कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
गांव मिल्कपुर निवासी किसान सतीश अहलावत ने बताया कि वह दोपहर खेत में काम कर रहे थे. उनके खेत के पास से 33केवी और 11केवी की लाइन गुजर रही है. शुक्रवार दोपहर को तेज हवा चलने की वजह से दोनों लाइनों के तार आपस में टकरा गए. जिसकी वजह से निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया.
किसान ने बताया कि हवा तेज होने के कारण आग बहुत तेजी से फैल गई. खेत में आग लगने की सूचना मिलने पर गांव के लोग आग बुझाने के लिए खेत की तरफ दौड़े. कुछ किसानों ने तुरंत इसकी सूचना फोन पर दमकल और पुलिस को दी.
ग्रामीणों ने स्प्रे पंप से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो सके. हालांकि कुछ देर बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख
नारनौंद क्षेत्र के नायब तहसीलदार अजीत सिंह ने कहा कि पटवारी जली हुई फसल की गिरदावरी रिपोर्ट बनाकर उनके पास भेजेगा. रिपोर्ट मिलते ही किसान की आर्थिक मदद के लिए प्रस्ताव भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: करनाल के माजरा गांव में आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख